Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

3 दिनों से नेटवर्क ना होने से डाकखाने का कामकाज ठप


अवधेश तिवारी
सरकारी कामकाज के साथ-साथ उपभोक्ताओं का लेन-देन हो रहा प्रभावित
तमाम शिकायतों के बावजूद भी नहीं हुआ अभी तक निराकरण
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर के भगवतीगंज स्थित उप डाकघर मे पिछले 3 दिनों से नेटवर्क की समस्या के चलते पोस्ट ऑफिस का संपूर्ण कार्य प्रभावित हो गया है। नेटवर्क ना होने के कारण किसी भी प्रकार की कोई लेनदेन डाकघर से नहीं हो पा रही है। सैकड़ों उपभोक्ता प्रतिदिन रुपयों की जमा व निकासी करने पहुंचते हैं जिन्हें तमाम इंतजार करने के बावजूद मायूस होकर बैरंग वापस लौटना पड़ता है। पोस्ट मास्टर के द्वारा संबंधित अधिकारियों को लिखित तथा मौखिक रूप से फोन द्वारा भी सूचित किया जा चुका है परंतु समस्या का कोई निदान नहीं हो पाया है।
एक ओर उपभोक्ता परेशान हैं वहीं दूसरी ओर डाकखाना का संपूर्ण कार्य प्रभावित होने से सरकारी कामकाज प्रभावित हो रहा है तथा कर्मचारियों को भी समस्या होने लगी है। सरकारी कार्यालयों में बीएसएनएल का ही नेटवर्क दिया गया है जिसमें आए दिन खराबी रहना आम बात हो चुकी है। अपने लाइनों में खराबी के लिए  बीएसएनएल पूरे देश में मशहूर हो चुका है। शायद इसीलिए उसका नाम भी अब लोग भाई साहब नहीं लगेगा बताने लगे हैं। अपने नाम के अनुसार ही अब काम भी दिख रहा है।  जो भी हो समस्या का निदान तत्काल होना आवश्यक है जिससे कि लोगों को डाकखाना से लेनदेन करने तथा अन्य कार्य संपादित कराने में सहूलियत हो सके । पोस्ट मास्टर आरपी जायसवाल का कहना है कि नेटवर्क खराबी की सूचना संबंधित उच्चाधिकारियों को लिखित रूप से भेजी जा चुकी है ।  इसके अलावा फोन द्वारा भी प्रतिदिन संपर्क करके नेटवर्क ठीक कराए जाने का अनुरोध किया जा रहा है ।  दूरसंचार कार्यालय पर भी कंप्लेंट भेजा जा चुका है परंतु अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ है । नेटवर्क खराब  होने के कारण सरकारी कामकाज के साथ-साथ उपभोक्ताओं का लेन-देन भी पूरी तरह से प्रभावित हो गया है । 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे