Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

एसआई रणजीत व सनातन सेवा संस्थान के संयुक्त प्रयास की अनूठी पहल


वासुदेव यादव 
अयोध्या। जिला के थाना पटरंगा में नियुक्त समाजसेवी सब-इंस्पेक्टर रणजीत यादव और सनातन सेवा संस्थान के संस्थापक श्री स्मृति शरण महराज के संयुक्त प्रयास से जिले के प्रतिष्ठित कॉलेज फैज़ाबाद पब्लिक स्कूल में छात्र-छात्राओं में कुल 40 तुलसी पौधों का वितरण किया गया।
 इसके उपरांत स्कूल प्रांगण में पर्यावरण-सुरक्षा का संदेश देते हुये दो बरगद व दो हरसिंगार के  पौधो को रोपित किया गया। स्कूल के छात्र-छात्राओं को यातायात-जागरुकता का संदेश देते हुये दरोगा रणजीत यादव ने कहा कि-
'घर से जब मम्मी-पापा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर निकले तो उन्हे हेलमेट लगाने व चारपहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट लगाने के  लिये जरूर कहे।'
रक्तदान,पौधारोपण,गरीब असहायो और दुर्घटना मे घायलो की मदद जैसे सामजिक कार्यो मे अग्रणी भूमिका निभाने वाले दरोगा रणजीत छात्र-छात्राओं को इंटरनेट के सदुपयोग और दुरुपयोग के बारे मे जानकारी दिया। सफलता और सुरक्षा के टिप्स देते हुये,पर्यावरण व समाज के प्रति जागरुक रहने रहने की शुभकामनाएँ भी दिया। इस मौके पर सनातन सेवा संस्थान,अयोध्या के संस्थापक व स्मृति शरण ने बताया कि-
'हमें अपने स्वधर्म का कड़ाई से पालन करना चाहिये और आपका इस समय स्वधर्म है शिक्षा-ग्रहण करना।आप लोगो को अपने अध्ययन के साथ-साथ पर्यावरण के प्रति भी जागरूक रहने की जरुरत है।'
पर्यावरण प्रेमी स्मृति शरण ने हर घर,हर आंगन तुलसी निशुल्क तुलसी पहचाने का संकल्प लिया है। आप राघव-कुन्ज अयोध्या पहुचकर निशुल्क तुलसी,हरसिंगार,अलोवेरा और पुदीना के पौधे प्राप्त कर सकते हैं। इस मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य आर0बी0 श्रीवास्तव ने स्कूल मे पधारें पर्यावरण-प्रेमी अतिथियो का स्वागत व धन्यवाद ज्ञापन करने के साथ-साथ छात्र-छात्राओं को 'जीवन में सदैव आगे बढते रहने को मूल-मंत्र' बताया।
 इस मौके पर स्कूल-स्टाफ श्री अलोक गुप्ता व सनातन सेवा संस्थान के  सक्रिय सदस्य अर्पित श्रीवास्तव समेत स्कूल के अध्यापक और अध्यापिकायें मौजूद रहीं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे