अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। मुख्य विकास अधिकारी अमनदीप डुली की अध्यक्षता में औद्योगिक सुरक्षा फोरम की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी ने उपायुक्त उद्योग प्रोत्साहन केन्द्र रूपेश कुमार को निर्देशित करते हुये कहा कि जनपद के समस्त उद्योग बन्धुओं के शिकायतों का निराकरण करें। साथ ही उनकों उद्योग लगाने के लिए अधिक से अधिक प्रोत्साहित करें। जनपद में उद्योगों का वेरीफिकेशन करवाये और उनकी गणना करें कि कितने रजिस्टर्ड एवं अनरिजस्टर्ड उद्योग है।
जिला सूचना कार्यालय द्वारा मिली सूचना के अनुसार बैठक के दौरान उद्योग बन्धु द्वारा शिकायत की गई की कि विद्युत की कटौती अधिक होने के कारण उद्योगों का भारी नुकसान हो रहा है। जिससे उद्योगों में विकास की रफ्तार कम हो गई है। सीडीओ ने उद्योग बन्धुओं को इसका निस्तारण करने का आश्वासन दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त उद्योग एवं प्रोत्साहन केन्द्र, बलरामपुर रूपेश कुमार ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना वर्ष 2019-20 हेतु इस योजना में जनपद का लक्ष्य 100 व मार्जिन मनी रु0 97 लाख प्राप्त हुआ है। इसके तहत माह जुलाई में 41 लाभार्थियों का चयन किया है। जिसमें अभी तक कुल 14 ऋण स्वीकृत वितरत हुआ है और 30.65 लाख मार्जिन मनी का उपयोग किया जा चुका है, जो लक्ष्य का 32 प्रतिशत है, की पूर्ति की जा चुकी है। सीडीओ ने जनपद के समस्त बैंकों से अपील की कि वे शतप्रतिशत स्वीकृ वितरण की कार्यवाही सुनिश्चित करें। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि वित्तीय वर्ष 2019-20 में उद्योग निदेशालय कानपुर से 27 का भौतिक लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिसमें शहरी में कुल 20 एवं ग्रामीण क्षेत्र के कुल 17 भौतिक लक्ष्य तथा कुल रु0 111.00 लाख वित्तीय लक्ष्य निर्धारित है। सीडीओ ने संबन्धित को निर्देशत करते हुये कहा कि शतप्रतिशत लक्ष्य पूर्ण कराए। एक मेज व्यवस्था के अन्तर्गत माह जुलाई, 2019 तक कुल 80 इकाईयों का उद्योग आधार पंजीकरण विभिन्न उद्यमों में हो चुका है।
एक जनपद एक उत्पाद के तहत 15 भौतिक लक्ष्य व वित्तीय लक्ष्य मार्जिन मनी के रूप में रु0 75 लाख प्राप्त हुआ है। एक जनपद एक उत्पाद योजना का साक्षात्कार दिनांक 17 जुलाई, 2019 को कराया गया, जिसमें 31 लाभार्थियों का चयन किया गया है, जिनकी पत्रावलियां विभिन्न बैंकों के शाखाओं को भेजी जा चुकी है। अभी तक कुल 03 स्वीकृतियाॅ ही बैंकों से प्राप्त हुयी है।
मुख्य विकास अधिकारी ने समस्त संबन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि प्राप्त हुये लक्ष्यों को समय से पूर्ण करें और अगले बैठक में इसका फीडबैक रिपोर्ट देंगें। इस अवसर पर सीडीओ, उपायुक्त उद्योग रूपेश कुमार, जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी आरसी प्रसाद, सेलटेक्स त्रिलोकी प्रसाद दुबे, रियाज अहमद, अग्निशमन द्वितीय अधिकारी राजमंगल सिंह व उद्योग बन्धु व्यापारी व अन्य लोग उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ