अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। सार्वजनिक वितरण प्रणाली में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं के संदर्भ में 6 माह पूर्व मंगरा कोहल के हजारों ग्राम वासियों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया था। जिला अधिकारी कृष्णा करुणेश द्वारा जांच आदेश के बावजूद ना जांच हुई ना कारवाही । इस प्रकरण पर कार्रवाई हेतु भाजपा जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिंह ने मुख्यमंत्री को जांच पत्र सौंप कर कार्रवाई की मांग की है ।
जिला मीडिया प्रभारी डीपी सिह ने बताया कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली में विभागीय कर्मचारियों अधिकारियों द्वारा मिलीभगत करके गरीबों का राशन लूटा जा रहा है । शिकायतों के बाद जांच के आदेश भी होते हैं परंतु कई कई महीने जांच और कार्यवाही लंबित रहती है। ग्राम पंचायत मंगरा कोहल विकासखंड हरैया सतघरवा में नियमों को ताक पर रखकर अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी सूची मे हेरा फेरी की जा रही है । इसी प्रकार पूरे जनपद में घोटाला किया जा रहा है। सालों साल से दर्जनों मृतकों और फर्जी नामों पर राशन उठाया जा रहा है । इसी ग्राम के कोटेदार द्वारा मिट्टी का तेल कालाबाजारी करते हुए पकड़ा गया था। सभी का बयान पूर्ति निरीक्षक ने दर्ज किया तथा ललिया थाने में एफ आई आर भी हुआ लेकिन जांच के नाम पर कार्रवाई नहीं की जा रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि इसी प्रकार पूरे जनपद में घोटाला अनियमितताएं विभाग की मिलीभगत से किया जा रहा है । यह गंभीर मामला है व्यापक स्तर पर जांच कराए जाने की आवश्यकता है। 6 माह ग्राम वासियों के अथक प्रयास के बाद तहसीलदार बलरामपुर एवं ए आर ओ ने जांच की । ग्राम वासियों ने दर्जनों मृतकों और गांव में ऐसे लोग नहीं रहते जिनके नाम पर राशन दिया जा रहा है का बयान दर्ज कराया और प्रमाण पत्र दिया। श्री सिंह ने कहा कि हर हाल में भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । उन्होंने जनता से भी अपील है कि ऐसे प्रकरणों को सार्वजनिक करते हुए जांचों कार्यवाही कराने में सहयोग प्रदान करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ