अमरजीत सिंह
अयोध्या।हैरिंग्टनगंज विकासखंड क्षेत्र के चंदीपुर नगहरा ग्राम पंचायत में संचालित प्राथमिक और पूर्व माध्यमिक परिषदीय विद्यालय से कुछ दूरी पर मानक के विपरीत संचालित किए जा रहे पोल्ट्री फार्म के कारण गांव में संचालित परिषदीय पूर्व माध्यमिक और प्राथमिक विद्यालय में प्रदूषण के चलते पांचवें दिन शुक्रवार को भी कोई छात्र-छात्रा विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए नहीं आया। विद्यालय के शिक्षक और प्रधानाध्यापक पिछले 5 दिनों से स्कूल में बच्चोंं का इंतजार करते रहे हैं। पोल्ट्री फार्म के गांव के परिषदीय स्कूल में पठन-पाठन ठप हो गया है। अभिभावकों ने पिछले कई दिनों से प्रदूषण होने और कई बच्चों के बीमार होनेे के चलते स्कूल में अपने बच्चों को भेजना बंद कर दिया है। पोल्ट्री फार्म बंद कराने के लिए अभिभावकों और ग्रामीणों द्वारा विद्यालय में पहुंचकर किए गए प्रदर्शन और जताए गए आक्रोश तथा स्कूल में बच्चों के ना आने के मामले को 5 दिन बाद संज्ञान में लेने के बाद शुक्रवार सुबह विद्यालय पहुंचे खंड शिक्षा अधिकारी हैरिंग्टनगंज संजय गुप्ता को अभिभावकों ने काफी खरी-खोटी सुनाई। उसके बाद वह चुपके से वहां से खिसक लिए। और उन्होंने मामले की जानकारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और उप जिलाधिकारी बीकापुर को दिया। खंड शिक्षा अधिकारी की सूचना पर खंड शिक्षा अधिकारी के साथ विद्यालय पहुंची जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अमिता सिंह, उप जिलाधिकारी लव कुमार सिंह और पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रजापति और प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक देवनारायन यादव ने अभिभावकों को बुलाकर अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिए काफी मशक्कत किया और समझाया बुझाया। लेकिन अभिभावक और ग्रामीण पोल्ट्री फार्म का संचालन बंद कराने के लिए अड़े रहे। और कहा कि पोल्ट्री फार्म हटने पर ही अपने बच्चोंं को स्कूल भेजेंगे।
ग्राम पंचायत में करीब 2 माह पूर्व पोल्ट्री फार्म का संचालन शुरू किया गया। पोल्ट्री फार्म से कुछ दूरी पर प्राथमिक विद्यालय और पूर्व माध्यमिक विद्यालय चंदीपुर नगहरा संचालित है। पोल्ट्री फार्म मानक के विपरीत कुछ दूरी पर संचालित किया जा रहा है। अभिभावकों का कहना है कि पोल्ट्री फार्म परिषदीय विद्यालय के नजदीक और मानक के विपरीत होने के कारण पूरे गांव में प्रदूषण फैल रहा है। और संक्रामक बीमारी फैलने की आशंका है। पोट्टी फॉर्म को ना हटाए जाने से अपने बच्चों को, स्कूल जाने के लिए रोक दिया गया है। इस दौरान इनायतनगर थाना अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह शाहगंज पुलिस चौकी प्रभारी अगस्त त्रिपाठी सहित तमाम अभिभावक मौजूद रहे। उप जिला अधिकारी लव कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को उन्होंने विद्यालय पहुंचकर बीएसए के साथ विद्यालय और पोल्ट्री फार्म का निरीक्षण किया। लेकिन उन्हें गंदगी नहीं मिली। अभिभावकों को अपने बच्चों को विद्यालय भेजने के लिए प्रेरित किया गया है। पोल्ट्री फार्म के प्रदूषण की जांच के लिए चिकित्सकों की टीम भेजी जाएगी। नौनिहालों का हित सर्वोपरि है। छात्र छात्राओं को कोई असुविधा नहीं होने पाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ