अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय के खमहुआ में स्थित सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल में प्राइमरी कक्षाओं के नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों द्वारा 30 अगस्त को आकार दिवस के रूप में मनाया गया ।
जानकारी के अनुसार सेंट जेवियर्स हायर सेकेंडरी स्कूल मैं प्राइमरी कक्षाओं नर्सरी से कक्षा 3 तक के नन्हे-मुन्ने बच्चों ने शुक्रवार को आकार दिवस के रूप में मनाया । विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने बताया कि आकार दिवस मनाने का उद्देश्य बच्चों के अंदर विभिन्न प्रस्तुतियों तथा गतिविधियों के माध्यम से आकृतियों का ज्ञान कराना है । कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए तथा विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से वृत्त आयत त्रिभुज तथा वर्ग जैसे आकार बनाकर आकृतियों को दर्शाने का प्रयास किया । उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजनों से नन्हे नन्हे बच्चों को आसानी से आकृतियों का ज्ञान कराया जा सकता है । कार्यक्रम के दौरान प्रबंध समिति के निदेशक सुयस कुमार, सचिव एसपी आनंद तथा प्रधानाचार्य डॉ नितिन शर्मा ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया । पूरा कार्यक्रम संचालन समन्वयक रेखा ठाकुर द्वारा संपन्न कराया गया। कार्यक्रम को संपन्न कराने में संबंधित कक्षाओं के अध्यापकों ने पूरा सहयोग किया। इस कार्यक्रम में प्राइमरी कक्षाओं में नर्सरी से कक्षा 3 तक के बच्चों ने प्रतिभाग किया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ