अमरजीत सिंह
अयोध्या । खंडासा पुलिस उस समय सकते में आ गई जब डायल हंड्रेड पर सूचना प्राप्त हुई कि थाना क्षेत्र के रामनगर अमावा गांव में स्कार्पियो सवार लोगों ने बच्चा चुरा लिया है । हालांकि मौके पर पहुंची पुलिस ने कुछ ही देर बाद बच्चा गांव से ही बरामद कर लिया।खंडासा पुलिस अमानीगंज स्टेट बैंक तिराहे पर लोगों को जागरूक करने के लिए जन चौपाल कर रही थी कि इसी दौरान रामनगर अमावा गांव निवासी रमेश कुमार पुत्र लल्लन ने दोपहर 12:00 बजे डायल हंड्रेड पर फोन कर सूचना दी कि स्कार्पियो सवार लोगों ने उनके बच्चे अविनाश 6 वर्ष को चुरा लिया है सूचना मिलते ही डायल हंड्रेड व थानाध्यक्ष खंडासा आरके राणा गांव पहुंच गए और ग्रामीणों के साथ बच्चे की तलाश शुरू कर दी पूर्वांचल में बच्चा चोरी की बढ़ रही अफवाहों के बीच डायल हंड्रेड पर मिली इस सूचना से पुलिस विभाग के हाथ-पांव फूल गए और भारी पुलिस बल के साथ पूरे गांव में छानबीन की।काफी खोजबीन के बाद सुनसान जगह पर प्लास्टिक कवर के अंदर खड़े एक ट्रैक्टर के नीचे बच्चा सोते हुए मिला। बाद में बच्चे के पिता ने बताया कि बच्चे को बुखार था और दवा दी गई थी दवा खाने के बाद घर से निकल पड़ा था। जांच पड़ताल में गांव में स्कॉर्पियो आने की सूचना की पुष्टि नहीं हो सकी। थानाध्यक्ष आरके राणा ने गांव के लोगों को एकत्र कर बच्चा चोरी की अफवाहों से बचने की सलाह दी लोगों को अपने आसपास होने वाली गतिविधियों की सूचना तत्काल पुलिस को देने के लिए कहा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ