Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

मोहर्रम की तैयारी को लेकर नगर पालिका में हुई ताजिया दारो के साथ बैठक




अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। नगर पालिका परिषद बलरामपुर के प्रांगण में मुहर्रम पर्व के मद्देनजर एक मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें ताजियादार,आलमदारो, सादद्दारो कमेटीयो के पदाधिकारी एवं प्रशासनिक अधिकारी एवं गणमान्य नागरिक के आहूत की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर मुफ्ती मौलाना मशीह, विशिष्ट अतिथि मुफ्ती अब्दुल सलाम, मौलाना अब्दुल वहाब, डॉक्टर इकबाल, मौलाना जैनुल आबदीन, मौलाना शाहिद राम मनोरथ मिश्रा उप जिलाधिकारी नागेंद्र नाथ यादव पालिका अधिवक्ता राधेश्याम मिश्रा क्षेत्राधिकारी नगर, राम त्रय राय प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली को अध्यक्ष प्रतिनिधि शबान अली एवं पालिका सभासद और राकेश कुमार जयसवाल अधिशासी अधिकारी द्वारा माल्यार्पण कर तथा  साफा भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया गया। तदुपरांत कमेटी के पदाधिकारियों को माल्यार्पण व साफा बांधकर स्वागत किया गया। 

                     जानकारी के अनुसार अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने कहा कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर किया परंपरा रही है की दुर्गा पूजा, दशहरा, ईद, मोहर्रम बारह वफात, होली,आदि सभी पर्व से पूर्व संबंधित कमेटियों के पदाधिकारियों को आमंत्रित करके उनके सुझाव प्राप्त करके पर्व को बेहतर सफाई, पेयजल,पथ प्रकाश आदि की सुविधा प्रदान की जाती है । इसी कड़ी में आज मोहर्रम की मीटिंग बुलाई गई है । ताजियादारी अलंबरदारों, सादद्दारो कमेटी के पदाधिकारियों के सुझाव के अनुसार मोहर्रम पर  सफाई, पेयजल,पथ प्रकाश सुविधा बेहतर ढंग से पालिका द्वारा कराई जाएगी । मोहर्रम के जुलूस मार्ग इमाम चबूतरो के आसपास सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराया जाएगा । कर्बला के आसपास मुहर्रम के मौके पर सफाई कराकर चूने का छिड़काव कराने हैं जिसके लिए पूर्व से ही संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं ।  मोहर्रम पर विद्युत कटौती से नगर को मुक्त रखने तथा दसवी के दिन वीर विनय चौराहे पर सायकाल 4: बजे से वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित किए जाने हेतु जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा अधिशासी अभियंता विद्युत विभाग को पत्र प्रेषित कर अनुरोध किया गया है। नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष और सभी सभासद अधिकारी कर्मचारी मोहर्रम पर सभी मूलभूत सुविधाएं प्रदान करने हेतु संकल्पित हैं । उन्होंने कहा कि नगर  में अमन-चैन और यहां सभी त्यौहार आपसी सौहार्द से मिलकर बेहतर ढंग से संपन्न होते रहे हैं। बलरामपुर गंगा जमुनी तहजीब की एक मिसाल है । मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वारा मोहर्रम के अवसर पर नगर पालिका द्वारा की जा रही सभी व्यवस्थाओं के प्रति नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली एवं सभासदों के प्रति साधुवाद ज्ञापित किया और कहा गया कि नगर पालिका परिषद बलरामपुर द्वारा सभी धर्मों के पर्व में बेहतर से बेहतर सफाई जलापूर्ति प्रकाश व्यवस्था आदि का कार्य कराया जा रहा है जो काबिले तारीफ है। इस अवसर पर अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली, अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल ,शफीक अहमद, ध्रुवजी, माधव कश्यप नजीर राईनी, शमशाद अहमद, मोहम्मद वकील अंसारी, शान मोहम्मद खलीकुर्रहमान, दिलशाद अहमद, मोहम्मद शरीफ, उप सबर, कुलदीप कुमार वर्मा, सुरेश  गुप्ता रविंद्र कुमार गुप्ता सदस्य ,तथा अन्य नगर पालिका परिषद के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे