अनीता गुलेरिया
दिल्ली : नजफगढ़ इलाके के जय विहार में सुबह 10:30 बजे के करीब एक दस साल की बच्ची दुकान पर चीनी लेने गई । तभी एक मोटरसाइकिल-सवार ने दुकान पर पहुंच,तुम्हारी मम्मी घर पर जल्दी से बुला रही है कहकर लड़की को बाइक पर बैठाकर,सुनसान जगह पर ले जाकर बच्ची का शोषण करते हुए, निर्मला-अस्पताल के पास छोड़कर मौके से फरार हो गया बच्ची ने अपने साथ हुई बर्बरता के बारे मे घर पर बताया,इलाके के बीटऑफिसर हेड कांस्टेबल प्रेम प्रकाश ने इस घटना की जानकारी मिलते ही,नजफगढ़ थाना एसएचओ सुनील गुप्ता और एसीपी विजय कुमार यादव को सूचित किया । सुनील कुमार की देखरेख में प्रेम प्रकाश ने पीड़िता के बयान के मुताबिक-घटनास्थल से जानकारी जुटाते हुए सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर एक युवक को हीरो होंडा DL-9S AH 0860 नंबर का पता चलते ही, बापरोला गांव से आरोपी-रेपिस्ट को उसके घर से मोटर-साइकिल सहित धर-दबोचा । आरोपी पवन उम्र (20) के पकड़े जाने पकड़े जाने पर,इलाके के स्थानीय निवासी 15-20 दिन पहले उनकी बच्चियां-लापता होने के बाद इसी तरह के हादसे का शिकार हुई थी । नजफगढ़ थाने में मां-बाप बच्चियों सहित पहुंचे,जिनमें एक बच्ची उम्र (12) साल, दूसरी उम्र (14) साल ने आरोपी को देखते ही उसको पहचान लिया । पुलिस कड़ी पूछताछ दौरान आरोपी रेपिस्ट ने अपना जुर्म-कबूलते हुए,कई बच्चियों के साथ इस तरह की घटना को अंजाम देने की पुष्टि की । नजफगढ़ पुलिस ने आरोपी के खिलाफ तीन मामले दर्ज कर लिए हैं, जिसमें दस साल की बच्ची के केस में 363, बारह साल की बच्ची मामले में 363/506 व चौदह साल की बच्ची के केस में 363/341/511 धारा लगाते हुए पोक्सो एक्ट तहत-मामला दर्ज करते हुए,आरोपी को जेल की सलाखों के अंदर पहुंचा दिया है । सूत्रों-अनुसार आरोपी ने अभी और कितनी घटनाओं को अंजाम दिया है, पुलिस आरोपी-रेपिस्ट से कड़ी पूछताछ करते हुए गहनता से छानबीन में जुटी है,दिल्ली पुलिस आए दिन छोटी बच्चियों के साथ इस तरह के बढ़ते मामलों को गंभीरता से लेते हुए स्कूलो में कैंपिंग के जरिए बच्चों व उनके मां-बाप को सतर्क करने की कोशिश में जुटी है,आप-अपने बच्चों के साथ एक कोड-वर्ड को शेयर रखें,ताकि स्कूल के इलावा कही भी बाहर गए,आपके बच्चे अनजान-शख्स तो दूर किसी जानकार के साथ भी उसके द्वारा बिना कोड-वर्ड के बताए कहीं भी ना जाए । पुलिस के आला-अधिकारियों के इलावा स्थानीय-लोगों द्वारा नजफगढ़ हेड-कांस्टेबल प्रेम प्रकाश द्वारा सतर्कता से किए गए कार्य की जमकर तारीफ हो रही है । जिसने मुस्तैदी दिखाते हुए महज चार-पांच घंटे के अंदर ही आरोपी को अरेस्ट कर लिया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ