अखिलेश्वर तिवारी
हमले में डॉक्टर गंभीर रूप से घायल ट्रामा सेंटर में चल रहा है इलाज
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर मैं बदमाशों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि उन्हें पुलिस का जरा सा भी खौफ नहींं है । ताजा मामला थाना ललिया क्षेत्र कहां है जहां पर चौकी मथुरा अंतर्गत मथुरा कोंडरी मार्ग पर अज्ञात हमलावरों द्वारा एक झोलाछाप डॉक्टर के ऊपर प्राणघातक हमला किए जाने की सूचना से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है । हमलावरों ने डॉक्टर के ऊपर चाकू तथा कट्टे से वार किया है जिससे डाक्टर फारुक बुरी तरह जख्मी हो गए हैं। डॉक्टर फारुख मथुरा बाजार स्थित अपनी क्लीनिक को बंद करके अपने गांव भोलानाथ डीह जा रहे थे । रास्ते में मथुरा कोड़री मार्ग पर टेंढ़वा गांव से कुछ दूर आगे बगैर नंबर के पल्सर गाड़ी पर सवार तीन लोगों ने उन्हें रोककर हमला कर दिया। सूचना पर पहुंची ललिया थाने की पुलिस ने एंबुलेंस द्वारा घायल डॉक्टर को जिला चिकित्सालय के लिए भेज दिया जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने लखनऊ ट्रामा सेंटर के लिए रेफर कर दिया है। झोलाछाप डॉक्टर फारूक मथुरा बाजार में प्राइवेट क्लीनिक चलाता है और ललिया क्षेत्र के ग्राम सिंहपुर भोलानाथ डीह का रहने वाला है। यह भी बताया जा रहा है कि हमलावरों ने डॉक्टर से 85 हजार रुपये छीन लिए जिससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि रुपयों को छीनने के चलते हमला किया गया है। फिलहाल पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुट गई है तथा हमलावरों की तलाश शुरू कर दी गई है। इमरजेंसी में तैनात चिकित्सक डॉ बीपी सिंह ने बताया कि घायल मोहम्मद फारुख को प्राथमिक उपचार करके गंभीर हालत होने के कारण ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ