शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | स्वर्गीय मेजर ध्यानचंद की जयंती के अवसर पर व राष्ट्रीय खेल दिवस पर 14 वर्ष तक के बालकों की हाकी प्रतियोगिता का आयोजन जिला खेल कार्यालय द्वारा कराया गया जिसमें कुल आठ टीमों ने प्रतिभाग किया | प्रतियोगिता का उद्घाटन कमर आलम सचिव हॉकी के द्वारा किया गया | उद्घाटन मैच अनवर सोसाइटी रेड और स्टेडियम ट्रेनीज रेड के बीच हुआ ,जिसमें अनवर सोसाइटी रेड 03- 02 से विजेता हुई | दूसरे मैच में डीएवी इंटर कॉलेज ने आनंदवन इंटर कॉलेज को 02-04 ,तीसरे मैच में तिलक इंटर कॉलेज ने सरस्वती विद्या मंदिर को 03- 02 से ,चौथे मैच में स्टेडियम ट्रेनीज ब्लू ने अनवर सोसाइटी ब्लू को 04- 0 से पराजित किया |इसके पश्चात खेले गए प्रथम सेमीफाइनल मैच में स्टेडियम ब्लु की टीम ने डीएवी इंटर कॉलेज को 03-01 से तथा दूसरे सेमीफाइनल में अनवर सोसाइटी रेड ने तिलक इंटर कॉलेज को 02-01 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया | फाइनल मैच अत्यंत संघर्षपूर्ण रहा जिसमें अनवर हॉकी सोसाइटी ने स्टेडियम ब्लू को 02-01 से हराकर विजेता होने का गौरव प्राप्त किया |हॉकी के विजेता एवं उपविजेता टीम के खिलाड़ियों तथा कुश्ती , तलवारबाजी के विजेता खिलाड़ियों को भी हरिओम मिश्र भाजपा अध्यक्ष एवं अतिरिक्त मजिस्ट्रेट राहुल यादव द्वारा पुरस्कार एवं मेडल प्रदान किया गया | इस अवसर पर तहसीलदार कुंडा ,जिला युवा कल्याण अधिकारी अरुण सिंह ,राघवेंद्र नाथ शुक्ला ,चिंतामणि पांडे ,जयशंकर ,विनोद कुमार यादव , सत्य नारायण यादव, परमानंद मिश्रा , सहित सभी प्रशिक्षक व खेल प्रेमी उपस्थित रहे |अंत में क्रीड़ा अधिकारी केपी सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया |कार्यक्रम का संचालन पूर्व रणजी खिलाड़ी आदित्य शुक्ला ने किया |
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ