अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय की नगर पालिका परिषद के हॉल में फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद के जन्मदिवस पर फिट इंडिया मूवमेंट की शुरुआत किए । ध्यानचंद के जन्मदिन 29 अगस्त को खेल दिवस के रूप में भी मनाया जाता है जिसका लाइव प्रसारण सुबह 10: बजे से दूरदर्शन पर किया गया। प्रधानमंत्री के लाइव प्रसारण के बाद फिट इंडिया मूवमेंट के अंतर्गत पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली के अलावा सभासद, नगर पालिका के कर्मचारी व अधिकारियों ने फिट रहने तथा लोगों को इसके प्रति प्रेरित करने की शपथ ली। शपथ के दौरान नगर पालिका परिषद अधिशासी अधिकारी राकेश कुमार जयसवाल ने बताया कि फिट इंडिया मूवमेंट अभियान हर भारतवासी के लिए आवश्यक है ताकि वे स्वास्थ्य और फिट रह सकें । अभियान का मकसद है कि शहरी भीड़ व गांव में हर आदमी फिट रहे । जहां आप काम करते हैं वहां कैसे अपने आप को फिट रख सकते हैं । फिट इंडिया मूवमेंट का कार्यक्रम नगरपालिका के हाल में टेलीविजन पर लाइव टेलीकास्ट पर दिखाया गया जिसे नगर पालिका के कर्मचारी व आसपास के लोगों ने देखा। नगरपालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि शाबान अली ने बताया कि अपने आप को फिट और स्वास्थ्य रखने चाहिए । कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका के आर के पुरी, नागेंद्र आर्य, राशिद सईद, रविंद्र कुमार गुप्ता, बहोरन सिंह, आलोक भारती, अभय कुमार त्रिपाठी, राजेश सक्सेना, रामेश्वर यादव, अरविंद सिंह, राम नारायण यादव, राजेश रत्नम, सुरेश गुप्ता, अशोक शुक्ला, विक्रांत, अजय पांडे, अजय कसेरा, मनीष श्रीवास्तव, रवि सिंह, विजय, इमरान, अब्दुल वाहिद, नितिन पांडे, वरुण प्रताप सिंह, मेताब, राधेश्याम यादव, अजय कसेरा, वकील, शमशाद, सुधा नंद सिंह, इसरार अहमद, शरीफ, सफीक, करूणेश सिंह सहित नगर पालिका परिषद के कर्मचारी व नगर के आसपास के लोगों ने फिट इंडिया मूवमेंट कार्यक्रम को देखा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ