अमरजीत सिंह
अयोध्या ।रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की महिला के साथ दुराचार का प्रयास करने वाले आरोपित के विरुद्ध पुलिस द्वारा कार्यवाही मे की जा रही हीलाहवाली पर विधायक प्रतिनिधि डाक्टर अमित सिंह चौहान की कडी फटकार पर पुलिस ने अपराध संख्या 410/19 की धारा 376_452_504 506 मे मुकदमा दर्ज कर आरोपित मोहम्मद इमरान पुत्र मो रऊफ को भेजा जेल |
ज्ञात हो कि रौनाही थाना सत्ती चौरा चौकी क्षेत्र प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र की महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ मंगलवार की देर रात कमरे मे घुसकर, जबरन अमानवीय हरकत निवस्त्र कर दुराचार का प्रयास किया था। विभागीय कर्मियों के स्थानीय ग्रामीणो ने गुहार सुन मौके पर पहुंच मोहम्मद इमरान को रंगे हाथो पकड पुलिस के हवाले किया।बावजूद इसके घटना 18घंटे बीत जाने के बाद भी पुलिस कार्यवाही करने के बदले सुलह समझौता कराने मे लगी रही।मामले की सूचना स्थानीय विधायक शोभासिह के पुत्र अमित सिंह चौहान को हुई ।पीडित की दी गयी तहरीर पर जाच कर तत्काल मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का निर्देश देते ही स्थानीय पुलिस हरकत मे आई ।पीडिता के मेडिकल के साथ दी गयी तहरीर के अनुसार उक्त धाराओं मे मुकदमा दर्ज कर मोहम्मद इमरान को जेल भेजा।स्थानीय विधायक प्रतिनिधि डाक्टर अमित सिंह चौहान के हस्तक्षेप पर उतराखंड से आई स्वास्थ्य कर्मी महिला के आरोपित के विरुद्ध पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाई से पूर्व प्रधान मोहम्मद अब्दुल कलाम, गिरजेश त्रिपाठी, पूर्व प्रधान पुत्र राजेन्द्र गोस्वामी,रजनेश यादव सपा सचिव अवधेश गोस्वामी दीदार,अब्बास शिव नरायण गुप्ता आदि ने विधायक के प्रयास से संविदा कर्मी महिला को मिले न्याय का स्वागत किया।
ज्ञात हो कि विगत मंगलवार की रात लगभग साढे ग्यारह बजे उत्तराखंड से आई 20वर्षीय महिला स्वास्थ्य कर्मी के साथ स्थानीय बडागांव निवासी उक्त आरोपी ने खिडकी से कमरे मे घुसकर जबरिया दुराचार करने के लिए कपडे फाड़कर निवस्त्र किया था।आरोपित युवक को मौके पर रंगे हाथों पकडे जाने के बाद भी स्थानीय पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने मे आनाकानी कर रही थी।जिससे आक्रोशित समाजसेवी विभिन्न राजनैतिक दल के कार्यकर्ताओं ने आपसी राजनितिक मोह त्याग पीडित को न्याय दिलाने के लिए एकता का परिचय देते हुए स्थानीय विधायक शोभासिह चौहान से पुलिस की कारगुजारियो की शिकायत की।अन्य प्रदेश से आई महिला के साथ दुराचार जैसे जघन्य अपराध पर डा अमित सिंह चौहान ने प्रमुखता से लेते हुए त्वरित कार्यवाही करने का कड़ा निर्देश दिया।अधिकारियों के एक्शन मे आते देख पुलिस ने बुधवार की देर पीडित महिला का मेडिकल करवा मुकदमा दर्ज करने के बाद आज आरोपित को जेल भेजा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ