अमरजीत सिंह
अयोध्या । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष कुमार तिवारी के आदेशानुसार उपनिरीक्षक गुलाम रसूल की अध्यक्षता में कोतवाली रूदौली के दुपहरिया पुर गांव में जन चौपाल का आयोजन किया गया।जन चौपाल में लगभग 150 ग्रामवासी की उपस्थिति पायी गई।उपनिरीक्षक गुलाम रसूल ने जन चौपाल में लोगों को बताया कि इस समय उत्तर प्रदेश के कुछ जनपदों में बच्चा चोरी गिरोह जैसी भ्रामक सूचनाएं फैल रही हैं।
इस संबंध में लोगों को जागरूक किया गया व् बताया गया कि ऐसी सूचनाएं सिर्फ अफवाह असत्य व भ्रामक हैं।इस प्रकार की सूचना पर ध्यान ना दें तथा ऐसी अफवाह फैलाने वाले व उसमें लिप्त व्यक्तियों के संबंध में पुलिस को तत्काल सूचित करें।डायल 100 पर भी सूचना अवगत कराएं किसी भी प्रकार से अपने हाथ में कानून ना लें।उन्होंने लोगों से पूछ कर उनकी जन समस्याओं को भी सुना।जन समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण भी किया।
उन्होंने घूर गड्ढे व नाली से पानी निकासी जैसी समस्याओं को आपसी सुलह समझौते से मौके पर ही निपटाया।उपनिरीक्षक ने कहा कि किसी भी प्रकार का कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे अथवा अन्य किसी भी समस्या हेतु तत्काल पुलिस को सूचित करे।इस मौके पर उन्होंने स्वयं का व् अधिकारी गणों के मोबाइल नंबर ग्राम वासियों को नोट कराया।डायल 100 की जागरूकता के बारे में भी लोंगो को अवगत कराया।
चौकी प्रभारी किला ने भी चौपाल लगाकर लोगो को किया जागरूक
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी के आदेशानुसार व् पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी धर्मेंद्र यादव के निर्देशन में मोहल्ला कटरा में चौकी प्रभारी किला संतोष कुमार त्रिपाठी द्वारा जन चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाले भ्रामक अफवाह बच्चे चोरी करने वाले गिरोह के संबंध में लोगों से वार्ता की गई और अफवाहों से सावधान रहने हेतु जागरूक किया गया तथा ऐसे किसी अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति के संबंध में स्थानीय पुलिस/ 100 नंबर को सूचित करने हेतु भी जागरूक किया।उन्होंने जनता को विश्वास दिलाया गया कि इस प्रकार की खबर बिल्कुल भ्रामक है।इसके साथ ही आगामी मोहर्रम के त्यौहार एवं मोहल्ले में किसी प्रकार के विवाद के संबंध में भी जानकारी प्राप्त की।इस अवसर पर सभासद प्रतिनिधि ग़ुलाम अन्सारी,शकील न्यू कालेज,अतीक बेकरी,सरफ़राज़,अख्तर अली खान,इक़बाल,शरीफ असलम आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ