Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

देश के उज्ज्वल भविष्य के लिए देशवासियों का फिट रहना जरूरी :जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव


राकेश गिरी 
बस्ती। बस्ती जिले के अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में फिट इंडिया के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे  की मुख्य अतिथि जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव व मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द पांडेय रहे।  जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि हमारे देश के प्रधानमंत्री ने इस कार्यक्रम की शुरुआत की है। उसी कार्यक्रम के तहत बस्ती जिले में भी कार्यकम का आयोजन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा हम सभी को अपने फिटनेस के साथ समाज के फिटनेश का ध्यान देना चाहिए। सभी को कुछ समय निकाल कर अपने जीवन शैली का अंग बनाना चाहिए। इसे अपना ही हम सभी स्वस्थ सुंदर भारत का सपना पूरा कर सकते हैं। जिलाधिकारी माला श्रीवास्तव ने कहा कि युवा पीढ़ी देश के भविष्य के लिए कर्णधार है।आज देश का विकास युवाओं के कंधे पर है इसलिए देश व अपने उज्ज्वल भविष्य के लिए फिट रहना जरूरी है जब फिट रहेगा युवा तो बढ़ेगा इंडिया।उन्होंने सभी युवाओं को जीवन में एक मकसद को लेकर आगे बढ़ना चाहिए कोई भी राह कठिन नहीं है बस आपने हिम्मत और संघर्ष करने का हौसला होना चाहिए सब मंजिल मिल जाएगी। जिलाधिकारी ने कहा कि आगे भी इस कार्यक्रम को नेहरू युवा केंद्र के वालियंटर के माध्यम से गांव गांव तक पहुँचाया जाएगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे