अमरजीत सिंह
अयोध्या। इनायतनगर थाना क्षेत्र के बसवार कलां गांव में एक निजी विद्यालय का वाहन अंधे मोड़ पर अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें आधे दर्जन बच्चों को चोटे आई हैं।तीन बच्चों को हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया और गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों को जिला अस्पताल इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है।
बताया गया कि बुधवार को सुबह लगभग 8:00 बजे बसवार कला से हैरिंग्टनगंज बाजार में स्थित सावित्री शिक्षण संस्थान के लिए एक प्राइवेट विक्रम से बच्चों को लाया जा रहा था बसवार खुर्द से बसवार कला प्राथमिक विद्यालय के बीच एक अंधे मोड़ पर पहुंचते ही वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया जिसमें आधे दर्जन बच्चों को चोटे आई हैं सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड पीआरबी व प्राथमिक विद्यालय बसवार कला के शिक्षकों के सहयोग से चोटिल बच्चों को हैरिंग्टनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया जहां तीन बच्चों को प्राथमिक उपचार के बाद घर के लिए छोड़ दिया गया एवं गंभीर रूप से घायल तीन बच्चों शिवांशु (8) पुत्र रमेश कुमार निवासी चमैला, अनुष्का (6) पुत्री मंगल प्रसाद उरुवा वैश्य, सोनाक्षी मिश्रा (10) पुत्री दुर्गा प्रसाद निवासी बसवार कलां पूरे कोठीवाल हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी थाना इनायतनगर को जिला अस्पताल रेफर किया गया है।विद्यालय के प्रबंधक विवेक तिवारी ने बताया कि स्कूल में लगाया गया विक्रम वाहन बसवार कलां के पास पलट गया। वाहन का पूरा कागज है। केवल नंबर प्लेट टूट गई थी। दूसरी प्लेट पर नंबर लिखाने को दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ