Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पूर्ण ग्राम स्वराज था चंद्र दत्त सेनानी का सपना


शिवेश शुक्ला 
  प्रतापगढ़ | प्रखर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्वर्गीय चंद्र दत्त सेनानी की पुण्यतिथि बुधवार को मनाई गईl नगर के लीला पैलेस सेनानी चौक में  उनकी पुण्यतिथि पूर्ण ग्राम स्वराज संकल्प दिवस के रूप में मनाई गईl कार्यक्रम का आयोजन अखिल भारतीय श्री चंद्र दत्त सेनानी स्मारक न्यास द्वारा किया गयाl इस अवसर पर नेहरू युवा केंद्र के वरिष्ठ अधिकारी और तीसरी सरकार अभियान के संयोजक डॉ चंद्रशेखर प्राण ने कहा कि गांवों की अपनी सरकार बननी चाहिएl गांव की पंचायतों को अपने विकास के फैसले लेने का हक मिलना चाहिए यही गांधीजी का संकल्प था और चंद्र दत्त सेनानी का सपना यही थाl इसे पूरा करने के लिए अपना गांव अपनी सरकार अभियान को जन-जन तक पहुंचाना होगाl पूर्व मंत्री बृजेश शर्मा ने कहा कि प्रतापगढ़ के क्रांतिकारियों ने देश को आजाद कराने में महान भूमिका निभाई स्वर्गीय चंद्र दत्त सेनानी ने छात्र जीवन से ही अंग्रेजो के खिलाफ बिगुल फूंक दिया थाl
 ओमप्रकाश पांडे अनिरुद्ध रामानुज दास ने कहा कि स्वर्गीय चंद्र सेनानी ने अपनी ईमानदारी कर्मठता और देश प्रेम से गांधी जी को भी प्रभावित किया थाl आज चंद दत्त जी जैसे महान देशभक्तों की देश को फिर जरूरत हैl कार्यक्रम में भाजपा नेता ओम प्रकाश त्रिपाठी डॉक्टर एस के पांडे कविवर दयाशंकर शुक्ल हेम जनलक्ष्मी, पूर्व सभासद संतोष दुबे, सामाजिक कार्यकर्ता डीपी इंसान  परसराम उपाध्याय सुमन आचार्य आलोक मिश्र अजय क्रांतिकारी आदि ने भी अपने विचार रखेंl कार्यक्रम के आयोजक अखिल भारतीय श्री चंद्र दत्त सेनानी स्मारक न्यास के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिव प्रकाश मिश्र सेनानी ने कहा कि गांव की सरकार बनाएं बिना विकास को रफ्तार नहीं दी जा सकती गांव को स्वायत्तता देनी होगी इसके लिए सरकारों का ध्यानाकर्षण करना चाहिएl एग्जीक्यूटिव ट्रस्टी सिंधुजा मिश्रा सेनानी ने सबका स्वागत कियाl अध्यक्षता लीलावती सेनानी और संचालन सामाजिक कार्यकर्ता हेमंत नंदन ओझा ने कियाl इस अवसर पर न्यास द्वारा समाज के विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे 50 लोगों का सम्मान किया गया इनमें प्रवक्ता डॉ विनोद शुक्ला मंगलाचरण मिश्रा डॉक्टर पीयूष कांत शर्मा समेत विशिष्ट लोग शामिल रहे कार्यक्रम में अवधेश मणि त्रिपाठी आनंद मोहन ओझा दयाराम  मौर्य  रतन वरिष्ठ अधिवक्ता रामाशंकर त्रिपाठी समाजसेवी रोशनलाल उमर वैश्य वरिष्ठ व्यवसाई श्री किशोर अग्रवाल आदि ने भी अपनी सहभागिता कीl सामाजिक चिंतक ओम निरंकार देव उपाध्याय को न्यास द्वारा मरणोपरांत सम्मानित किया गया उनका सम्मान उनके पुत्र विवेक उपाध्याय ने ग्रहण कियाl
इसके पहले अध्यक्ष शिव प्रकाश मिश्र सेनानी समेत कार्यकर्ताओं ने जिला अस्पताल और महिला अस्पताल में जाकर सुबह मरीजों को फल वितरण किया इस दौरान सीएमएस डॉ योगेंद्र, डॉ मनोज खत्री डॉक्टर एसी दुबे अधिवक्ता संतोष त्रिपाठी हेमंत नंदन ओझा विवेक उपाध्याय आदि मौजूद रहेl

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे