Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

दंत जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | नगर के कटरा रोड स्थित न्यू एंजिल्स स्कूल में दंत जागरूकता स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । जहॉ छात्रों को आम दंत रोगों के बारे में शिक्षित करती हैं विशेष रुप से दांतो की सड़न और मसूड़ों की बीमारियों पर जोर देना और उन्हें रोकने के लिए उपयोग किए जाने वाले उपाय की जानकारी  दंत चिकित्सक अवंतिका पांडेय  ने दिया। युवा छात्रों को अपने मौखिक स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ करने और ज्ञान प्राप्त करने और अच्छे मौखिक स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए दंत चिकित्सक डॉ अवंतिका पांडे के साथ बातचीत करने का मौका भी मिला | उक्त अवसर पर दंत चिकित्सक डॉ अवंतिका पांडेय ने बताया कि ब्रश करते समय ध्यान रखें कि ब्रश नाजुक हूं ब्रश मुंह में 45 डिग्री के के एंगल पर राउंड राउंड अप एंड डाउन घूमर ब्रश लगभग 3 मिनट तक करना चाहिए कार्बोहाइड्रेट युक्त पेय पदार्थ दातों की इनेमल को गलाने का काम करते हैं इनसे परहेज करना उचित होगा रोजाना दांतो की सफाई से खाद्य अवशेषों को हटाया जा सकता है क्लार्क हमारे दांतों और मसूड़ों के बीच चिपचिपी परत की तरह जमता है खाने के बाद मुंह की सफाई न करने से ऐसा होता है इस परत में कीटाणु होते हैं जो दांतों को खराब कर कैविटी व मसूड़ों में जिंजिवाइटिस का कारण बनते हैं ठीक से प्रश्न करने पर यह पर ठोस होने लगती है जिसे टाटा कहते हैं संक्रमित मसूड़ों में मौजूद बैक्टीरिया रक्त संचालन के साथ पूरे शरीर में फैल जाते हैं जिससे शरीर के अन्य अंगों में भी संक्रमण का खतरा रहता है जिसमें अर्थराइटिस कमजोर इम्यून सिस्टम हार्ड डिजीज प्रमुख है मुंह में  कई ऐसी जगह होती है जहां ब्रश नहीं पहुंच पाता है इसके लिए फ्लॉसिंग बेहतरीन विकल्प है जो दांतो के बीच पहुंचकर फ्लर्टी के अवशेषों को बाहर निकालते हैं इंटरडेंटल ब्रश दांतो के बीच सफाई करके दांतों और मसूड़ों को मजबूत बनाते हैं स्कूल के कर्मचारियों और बच्चों ने स्कूल में अपनी निस्वार्थ सेवा प्रदान करने के लिए दंत चिकित्सक डॉक्टर अवंतिका पांडे को धन्यवाद दिया | 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे