सुनील उपाध्याय
बस्ती :विकास प्राधिकरण घोषित होने के बाद अब बिना नक्शा के मकान- दुकान बनाना भारी पड़ेगा, अब तक बीडीए ने दो दर्जन से ज्यादा बिना नक्शा के मकान व दुकान बनाने वालों को नोटिस दिया है, नोटिस का जवाब न देने और निर्माण कार्य जारी रखने पर बीडीए ने कड़ी कार्रवाई करते हुए दारीडीह में 5 दुकानों को सीज कर दिया है, इस के अलावा अंधकृत रूप से निर्माण हो चुके एक दर्जन मकानों को ढहाने का बीडीए ने आदेश दिया है, बार बार इन को नोटिस दे कर निर्माण कार्य को रोकने का निर्देश दिया गया इस के बाद भी इन लोगों ने बीडीए के आदेश को हल्के में लिया और निर्माण कार्य पूरा कर लिया, रूक के बाद भी निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के बाद बीडीए ने सख्त तेवर दिखाते हुए अनधिकृत रूप से मकानों को ढहाने के आदेश दिया है, बीडीए के आदेश के बाद भवन स्वामियों के होश उड़ गए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ