अखिलेश्वर तिवारी
ग्रामीणों की सूचना पर डायल हंड्रेड पुलिस में बच्ची को अस्पताल तक पहुंचाया
बलरामपुर।। जनपद बलरामपुर थाना पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम पैकी में किसी कलयुगी मां द्वारा जन्म के बाद नवजात बच्ची को सागवान के बाग में फेंक दिया गया। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची डायल हंड्रेड की टीम ने बच्ची को वहां से लेकर पचपेड़वा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गई जहां से डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार पचपेड़वा क्षेत्र के ग्राम पैकी निवासी सुखराम कश्यप बुधवार सुबह अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में सागवान के बाग में किसी बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो उसके होश उड़ गए सामने एक नवजात बच्ची कपड़े में लपेटी हुई पड़ी रो रही थी । सुखराम ने घटना की सूचना डायल हंड्रेड दी जिसके बाद मौके पर पहुंचे डायल हंड्रेड की पीआरवी 2475 की पुलिस टीम ने बच्ची को स्वास्थ्य केंद्र पचपेड़वा में उपचार हेतु भर्ती कराया । पचपेड़वा स्वास्थ्य केंद्र के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बच्ची को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। डायल हंड्रेड टीम में उपनिरीक्षक प्रदुम सिंह कांस्टेबल कमलेंद्र कुमार श्रीवास्तव तथा चालक प्रदीप कुमार शामिल थे जिन्होंने एक नवजात बच्ची की जान बचाने का सराहनीय कार्य किया। यह घटना पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बनी हुई है । लोग उस कलंकिनी मां को कोष रहे हैं जिसने जन्म के बाद इस नवजात बच्चे को मरने के लिए छोड़ दिया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ