सुरेश कुमार तिवारी
मोतीगंज, गोण्डा। स्थानीय थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम विद्यानगर में स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के सामने बने एक गहरे कुएं में एक सांंड़ गिर गया जिसे लोगों ने देखा तो तुरंत स्थानीय पुलिस को सूूूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और इसकी जानकारी फायर ब्रिगेड को दी।
सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंचा। करीब आधा घंटा चले रेस्क्यू के बाद सांड़ को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। इसमें स्थानीय थाने के कांस्टेबल राम सिंह, फायर ब्रिगेड के दीवान संजय कुमार, सिपाही चंदगीराम, बृजेश कुमार सिंह, होमगार्ड उदय राज वर्मा, ओंकार, लक्ष्मण शर्मा के साथ ही बाजार व गांव के सैकड़ों लोग शामिल रहे। रात में कुएं में गिरे सांड़ को बुधवार की सुबह लोगों द्वारा देखा गया।
मोतीगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक आरपी सोनकर ने बताया कि जैसे ही सांड़ के कुएं में गिरने की सूचना मिली, तुरंत मौके पर सिपाहियों को भेजा गया तथा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर फायर ब्रिगेड भी पहुंच गया। कुएं में पानी भर आया गया जो खाली था और रेस्क्यू के बाद किसी सांड़ को बाहर निकलवा कर उसकी जान बचाई गई
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ