Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

अयोध्या के चार थाने आदर्श थाना के रूप में चिन्हित


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। अयोध्या जनपद के चार थाने आदर्श थाने के रूप में बनाये जायेंगे।इसके अलावा थानों मे जो भी पुराने व जर्जर भवन है उनका जीर्णोद्धार कराया जाएगा।यह बातें जनपद के पटरंगा थाने नवनिर्मित जन शिकायत अधिकारी कक्ष ,निरीक्षक व उपनिरीक्षक कक्ष का उद्घाटन करने पहुचे वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने मीडिया कर्मियों से बात चीत करते हुए कहा।उन्होंने कहा कि जनपद के थानों में जनता को और अधिक सुविधाएं देने की कोशिश की जा रही है।जनपद के सभी थानों का सर्वेक्षण कराया जा चुका है ।कोतवाली अयोध्या व थाना रामजन्मभूमि के भवन निर्माण के लिए शासन को प्रस्ताव भेजा गया और धन का भी आवंटन हो चुका है।बहुत जल्द ही आधुनिक भवन के रूप में बनेगा।एसएसपी ने बताया कि शहर के कोतवाली नगर व कैंट तथा ग्रामीण इलाकों में कोतवाली रूदौली व थाना पटरंगा को आदर्श थाना के रूप में विकसित किया जाएगा।इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि अच्छे कार्य करने वालो थानों को वेस्ट थाने की ट्राफी भी दी जायेगी।तत्पश्चात श्री तिवारी ने थाना परिसर में वृक्षारोपण भी किया । इस अवसर पर पटरंगा थानाध्यक्ष सन्तोष कुमार सिंह ,उपनिरीक्षक दिवेश द्विवेदी,हाइवे चौकी इंचार्ज दीपेंद्र विक्रम सिंह,अभिषेक त्रिपाठी सहित ग्राम प्रधान व क्षेत्र के सम्भ्रांत व्यक्ति मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे