Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हादसों में मारे गए लोगों के परिजनों से विधायक ने की मुलाकात, बंधाया ढांढस


अमरजीत सिंह 
अयोध्या । भाजपा विधायक गोरखनाथ बाबा ने विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांव में हुए विभिन्न हादसों में मारे गए आधा दर्जन लोगों के परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढांढस बांधते हुए नकद आर्थिक सहयोग प्रदान करते हुए सरकार की ओर से अनुमन्य आर्थिक सहायता दिलाए जाने के निर्देश मौके पर मौजूद प्रशासनिक अधिकारियों को दिए।

सोमवार को मिल्कीपुर विधायक गोरखनाथ बाबा विधानसभा क्षेत्र के सिड़सिड़ गांव पहुंचे और उन्होंने कैंट थाना क्षेत्र अंतर्गत मऊ शिवाला के पास सड़क हादसे में मारे गए 45 वर्षीय तिलकराम मोर्य एवं उनकी पत्नी फुल कला के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को ढांढस बांधते हुए सरकार की ओर से दी जाने वाली आर्थिक सहायता अभिलंब दिलाए जाने का निर्देश साथ में मौजूद उप जिलाधिकारी केडी शर्मा को दिया। इसके उपरांत इनायतनगर थाना क्षेत्र के पारा ताजपुर गांव में बीते नागपंचमी त्योहार पर अखाड़ा कूदते समय गंभीर रूप से घायल होने के बाद इलाज के दौरान 26 वर्षीय युवक दिलीप मौर्य की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया और पीड़ित परिजनों को ढांढस बंधाया। 

इसके उपरांत विधायक श्री बाबा अपने साथियों एवं प्रशासनिक अमले के साथ बवां पूरे झलियन गांव पहुंचे वहां पर विद्युत करंट की चपेट में आने से 48 वर्षीय ओम प्रकाश गोस्वामी एवं उनकी पत्नी मिथिलेश गोस्वामी की दर्दनाक मौत पर गहरा दुख व्यक्त किया तथा उनके परिजनों को नकद आर्थिक सहायता भी प्रदान की। उन्होंने मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी केडी शर्मा एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण मिल्कीपुर एके शुक्ला को सरकार की ओर से अनुमन्य आर्थिक सहायता तत्काल दिलाए जाने के निर्देश दिए। इसके उपरांत विधायक वीरा भारी गांव पहुंचे वहां पर सर्पदंश से युवक की असामयिक मौत पर दुख व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को ढ़ाढ़स बंधाया। 

विधायक ने मौके पर मौजूद बिजली विभाग के अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण एके शुक्ला को निर्देश दिया कि जर्जर लाइनों की पेट्रोलिंग कर उन्हें दुरुस्त कराएं। इस मौके पर प्रमुख रूप से थानाध्यक्ष कुमारगंज राजेश कुमार, थानाध्यक्ष खंडासा आरके राणा, विधायक के निजी सचिव महेश ओझा,अजीत मौर्य, सुनील तिवारी,पवन उपाध्याय,प्रधान बवां बब्लू सिंह,अजय पांडेय,बैजनाथ वैश्य, खुशीराम कौशल, सत्रोहन कौशल,बब्बू पांडे, एवं अरविंद सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे