Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

निर्माणाधीन परियोजनाओं की जांच के लिए टास्क फोर्स टीम का होगा गठन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | विकास भवन के सभागार में अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ जनपद में 50 लाख के ऊपर लागत की परियोजनाओं की जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने समीक्षा की। उन्होने समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित अधिकारियों एवं कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण कार्य हेतु धनराशि शत् प्रतिशत प्राप्त हो गयी हो उन परियोजनाओं का कार्य निश्चित समय अवधि के अन्तर्गत कार्यदायी संस्थायें पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होने सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि कार्य पूर्ण हेतु कार्यदायी संस्थाओं को एक निश्चित समय सीमा निर्धारण कर दिया जाये जिसके अन्तर्गत वे कार्य को पूर्ण करायें। उन्होने कहा कि जनपद में कई परियोजनायें काफी समय पहले से स्वीकृत है लेकिन अब तक निर्माण कार्य प्रारम्भ नही हो सका है यह अत्यन्त ही खेद का विषय है, जिन विभाग हेतु परियोजना स्वीकृत की गयी है उस विभाग के सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्था के अधिकारी मिलकर समस्या का तत्काल निराकरण कर निर्माण कार्य अतिशीघ्र प्रारम्भ कराना सुनिश्चित करें। जनपद में जो निर्माणाधीन परियोजनायें है उसमें कई परियोजनाओं के निर्माण कार्य में गुणवत्ता की कमी है। अतः जनपद में कार्यदायी संस्थाओं द्वारा जो भी निर्माण कार्य कराये जा रहे है उन कार्यो के गुणवत्ता की जांच हेतु जनपद स्तर पर एक टास्क फोर्स टीम का गठन किया जाये और निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच उस टीम द्वारा की जायें और गुणवत्ता में कमी पाये जाने पर सम्बन्धित कार्यदायी संस्था व ठेकेदार के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही सुनिश्चित की जाये। जिलाधिकारी ने समस्त कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को निर्देशित करते हुये कहा कि जो भी कार्य निर्माणाधीन है उसे गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय अवधि में पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। जिलाधिकारी ने जल निगम, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियन्त्रण विभाग सहित विभिन्न विभागों के निर्माण कार्यो की समीक्षा की। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 अरविन्द कुमार श्रीवास्तव, जिला विकास अधिकारी सुदामा प्रसाद, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी राजेश कुमार सिंह सहित सम्बन्धित अधिकारी व कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे