अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय पर आगामी गणेश उत्सव के सफल आयोजन के लिए गणपति महोत्सव समन्वय समिति की बैठक टेढ़ी बाजार स्थित बडे़ पुल चौराहा पर आयोजित की गई। समन्वय समिति के बैठक में गणेश प्रतिमाओं की स्थापना व विसर्जन कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया गया।
जानकारी के अनुसार बैठक में समिति के अध्यक्ष अविनाश मिश्रा ने कहा कि भादौं मास के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी से प्रथम पूज्यनीय भगवान गणेश की धूम-धाम से पूजन का कार्यक्रम नगर के विभिन्न स्थलों पर समितियों के माध्यम से आयोजित किया जाता है । गणेशोत्सव चार दिनों तक आयोजित होने के पश्चात अष्टमी को सभी समितियां सामूहिक रूप से अपनी गणपति प्रतिमाओं को लेकर गाजे-बाजे के साथ वीर विनय चौराहे पर एकत्र होती हैं तथा एक साथ नगर भ्रमण करते हुए राप्ती नदी, सिसई घाट पर सबका विसर्जन होता है।
महामंत्री सोनू साहू ने बताया कि अपने नगर में लगभग 25 गणेश समितियां हैं । इस वर्ष गणेश महोत्सव का आयोजन 2 सितम्बर से प्रारंभ होगा तथा विसर्जन 6 सितम्बर को होगा। समिति के उपाध्यक्ष डॉ तुलसीश दुबे ने कहा कि गणपति महोत्सव समन्वय समिति का प्रमुख कार्य विभिन्न आयोजन समितियों का सहयोग कर सामूहिक विसर्जन कार्यक्रम का संचालन सफलता पूर्वक करवाना है । पिछले वर्ष राप्ती घाट पर प्रकाश की कोई व्यवस्था न होने से विसर्जन कार्यक्रम में अत्यधिक असुरक्षा व असुविधा हुई थी ।
इस वर्ष सभी प्रकार की समस्या पर प्रशासन द्वारा आयोजित शान्ति समिति की बैठक में गंभीरता पूर्वक विचार विमर्श करना है। बैठक में संरक्षक कमलेश त्रिपाठी, कोषाध्यक्ष आनन्द किशोर गुप्ता, उपाध्यक्ष मनीष तिवारी, राहुल मिश्रा, लक्की गुप्ता, मनीष पाण्डेय, दीपक गुप्ता, सोमिल अग्रवाल , सूरज चौहान, प्रदीप वर्मा, मनजीत पटवा सहित विभिन्न गणेश पूजन समितियों के पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ