अखिलेश्वर तिवारी
प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त छात्र-छात्राओं को किया गया पुरस्कृत
बलरामपुर ।। भारत सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान अंतर्गत समर इंटर्न कार्यक्रम के जिलास्तरीय प्रतियोगिता के क्रम में एम एल के महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के प्रतिभागियों ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार पर कब्जा कर महाविद्यालय का नाम गौरवान्वित किया है। विजयी प्रतिभागियों को महाविद्यालय परिवार ने बधाई देते हुए उनके प्रदर्शन पर हर्ष जताया है।
यह जानकारी देते हुए महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ एन के सिंह ने बताया कि भारत सरकार के इस योजना के तहत महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रमाधिकारी डॉ राजीव रंजन के निर्देशन में महाविद्यालय के एन एस एस के 17 छात्र छात्राओं ने 7 समूह बनाकर व्यक्तिगत रूप से आस पास के कई गांवों में जाकर 50 घंटे लोगों को स्वच्छता से सम्बंधित जानकारी देते हुए उन्हें जागरूक किया। उनके कार्यों का मूल्यांकन जिलाधिकारी बलरामपुर की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य चंदन पांडेय (डीएम द्वारा नामित प्रभारी डीआईओएस), योजना के नोडल अधिकारी डॉ आर के पांडेय, एन सी सी अधिकारी डॉ देवेन्द्र कुमार चौहान(केयर टेकर ऑफीसर, एम एल के कॉलेज) व नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम अधिकारी विपिन राय ने करते हुए उनके द्वारा किये भौतिक कार्यों व प्रोजेक्ट के आधार पर उनका मूल्यांकन किया।
इस प्रतियोगिता में महाविद्यालय की विजयलक्ष्मी, चाँदनी व फातिमा को प्रथम पुरस्कार(30,000रु0), अनुकृति, सुम्बुल व सानिया को द्वितीय पुरस्कार(20,000रु0) तथा संयुक्त रूप से विष्णु कसौंधन व आशीष तिवारी को तृतीय पुरस्कार(10,000रु0) हेतु चुना गया। उन्होंने बताया कि सभी विजयी प्रतिभागियों के रिकॉर्ड राज्य स्तरीय प्रतियोगिता हेतु भेजा गया है। एन एस एस के स्वयंसेवकों की इस उपलब्धि पर मुख्य नियंता डॉ पी के सिंह व कार्यक्रमाधिकारी डॉ अमरेंद्र सिंह सहित कई लोगों ने बधाई देते हुए हर्ष व्यक्त किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ