अखिलेश्वर तिवारी
बड़ी संख्या में मौजूद दर्शकों ने किया प्रस्तुत कार्यक्रमों की सराहना
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित बलरामपुर चीनी मिल के शिव मंदिर प्रांगण में श्री कृष्ण जन्मोत्सव महोत्सव के उपलक्ष में आयोजित होने वाले रासलीला के तीसरे दिन मनमोहक झांकियां प्रस्तुत की गई ।
एक ओर जहां कृष्ण सुदामा के मिलन का मार्मिक दृश्य प्रस्तुत कर गरीब अमीर के बीच की दूरी को समाप्त करने की शिक्षा दी गई वहीं दूसरी ओर हनुमान जी के रौद्र रूप को दिखाकर विश्व बंधुत्व व कल्याण की भावना को प्रस्तुत किया गया । कृष्ण गोपियों के होली के साथ साथ भगवान कृष्ण का गोपियों के साथ रासलीला का दृश्य प्लेबैक सॉन्ग पर नृत्य के साथ मनमोहक तरीके से प्रस्तुत किया गया । सभी प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा। लोगों का मानना है कि ऐसे पारंपरिक आयोजनों से भारतीय संस्कृति लोक कला तथा पारंपरिक कलाओं को बढ़ावा मिलता है।
भूलती जा रही लोक कला को लोग पुनः जानने लगते हैं। आज की युवा पीढ़ी जो भारतीय परंपराओं से दूर होती जा रही है ऐसे आयोजन उनमें जागरूकता पैदा करने का कार्य करती है। रासलीला विशेषकर भगवान कृष्ण की रास लीलाओं को प्रदर्शित करने का एक विधा है जिसे मथुरा वृंदावन से शुरू किया गया था और आज पूरे देश में प्रचलित है ।हालांकि धीरे-धीरे हमारी नई पीढ़ी इन सब विधाओं को भूलती जा रही हैं लेकिन ऐसे धार्मिक आयोजनों के माध्यम से रासलीला वा रामलीला के जरिए अपनी परंपराओं को जीवंत रखना नितांत आवश्यक है ।
कार्यक्रम में जुटी भारी भीड़ इस बात की गवाह है कि अभी भी लोगों के अंदर अपनी परंपराओं के प्रति लगाव व प्रेम बरकरार है । जरूरत है अच्छे कलाकारों द्वारा अच्छे तरीके से कार्यक्रमों को प्रस्तुति करने की, जिसे लखनऊ से आई रासलीला पार्टी ने बखूबी पूरा किया है ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ