Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

भ्रष्टाचार के रोग से पीड़ित है जिला अस्पताल गोंडा



गोंडा: जिला अस्पताल गोंडा वैसे तो बीमारों के इलाज के लिए है लेकिन यह खुद भ्रष्टाचार के रोग से पीड़ित हैं यहां पर नीचे से लेकर ऊपर तक जमकर भ्रष्टाचार का खेल खेला जाता है चाहे वह दवा के मामले में हो या ट्रांसफर पोस्टिंग का खेल हो ऐसा ही मामला एक बार फिर जिला अस्पताल से निकलकर बाहर आया मामला यह है कि यहां पर एक फार्मासिस्ट का तबादला आज से लगभग 2 महीने पहले हुआ था लेकिन अभी भी यह शख्स जिला अस्पताल के जब ड्रग वेयरहाउस में टिका हुआ है और जब इस से पूछा जाता है आपका तबादला महोबा जिले में कर दिया गया है तो आप यहां क्या कर रहे हैं तो यह शख्स हैंड ओवर की बात बताता है लेकिन पिछले 2 महीने से हैंडोवर की बात पचती नहीं है। 
प्रभाशंकर द्विवेदी (पूर्व चीफ फार्मासिस्ट)

गोण्डा जिला अस्पताल में तैनात चीफ फार्मासिस्ट प्रभाशंकर द्विवेदी का ट्रांसफर 28 जून को महोबा में हो गया था...लेकिन अभी तक यह यही पर टिके हुए है...जाने का नाम नहीं ले रहे है जबकि नया चीफ फार्मासिस्ट ने जॉइन कर चुका है।प्रभाशंकर द्विवेदी ने नए फार्मासिस्ट चार्ज तबादले के डेढ़ महीने बाद भी पूरा चार्ज नहीं दे पाये...और यही मौजूद है। जब इनसे इनके ऑफिस में कैमरे पर पूछा गया कि प्रभाशंकर द्विवेदी कौन है? तो इन्होंने साफ साफ कैमरे पर इनकार कर दिया कि प्रभाशंकर द्विवेदी यहां कोई नहीं है। 

लेकिन बाद में इन्होंने कबूला की यही प्रभाशंकर द्विवेदी है। जब इनसे पूछा गया अभी तक आप यहां क्या कर रहे है तो कहा कि चार्ज देने आए है...यह पूछने पर की दो महीने से आप चार्ज दे रहे है क्या? इसके जबाब में मीडिया से कहा कि स्टोर का चार्ज है आपको नहीं पता...क्या होता है। इनके बारे में जब सीएमओ से सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रभाशंकर द्विवेदी ने चार्ज दे दिया है और चार्ज सर्टिफिकेट लखनऊ भेज दिया गया। चार्ज नवनियुक्त चीफ फार्मासिस्ट को मिल चुका है पुराने फार्मासिस्ट वहाँ क्या कर रहे थे किससे मिलने आये थे इसके बारे में कुछ नहीं कह सकती है। 

जबकि प्रभाशंकर द्विवेदी खुद मीडिया के कैमरे कहते नज़र आ रहे है कि वह चार्ज देने आए है तो वहीं दूसरी तरफ सीएमओ कह रही हैं कि प्रभा शंकर ने चार्ज दे दिया है और चार्ज सर्टिफिकेट लखनऊ भेज दिया गया है.. सीएमओ व प्रभाशंकर द्विवेदी के बयानों से साफ झलक रहा है कि कही न कही ट्रांसफर व पोस्टिंग के इस खेल में अंदर के भ्रषटाचार में खेल खेला जा रहा है।

बोली सीएमओ, गोण्डा:मधु गैरोला



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे