सुनील उपाध्याय
बस्ती । श्री चित्रगुप्त मंदिर में लोक कल्याण के उद्देश्य से कायस्थ वाहिनी अन्तर्राष्ट्रीय के जिला संगठन सचिव दुर्गेश श्रीवास्तव के संयोजन में महाआरती का भव्य आयोजन किया गया।
वाहिनी प्रमुख पंकज भैया ने आगन्तुकों का स्वागत करते हुये कहा कि विश्व में श्री चित्रगुप्त महिमा के गान और जगत कल्याण के उद्देश्य से महाआरती का आयोजन पिछले 4 माह से चल रहा है। चौथी महाआरती पूर्ण हुई, यह क्रम प्रति माह अनवरत जारी रहेगा।
महाआरती से पूर्व वाहिनी पदाधिकारियों की मंदिर परिसर में बैठक हुई। वाहिनी मण्डल अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी भैय्या दूज पर्व को और दिव्यता से मनाया जाय। 29 अक्टूबर को होने वाले इस कार्यक्रम के लिये अभी से सम्पर्क और तैयारियां तेज कर दी जाय। इस अवसर पर श्री चित्रगुप्त पूजन, कलम पूजा, हवन, भजन संध्या, प्रसाद वितरण और भण्डारा आयोजित होगा।
महाआरती और बैठक में सुरेन्द्र मोहन वर्मा, डा. सौरभ सिन्हा, डब्बू श्रीवास्तव, मुकेश श्रीवास्तव, नीतेश श्रीवास्तव, रत्नम श्रीवास्तव, सुधीर श्रीवास्तव, विवेक श्रीवास्तव, अखिलेन्द्र श्रीवास्तव, रत्नम, वृजेश, संदीप, आलोक, भारती श्रीवास्तवा, आशा लता, शशि प्रभा, कलावती, मृदुला, प्राची, मिथलेश, संध्या के साथ ही बड़ी संख्या में कायस्थ वाहिनी पदाधिकारी उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ