Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

कवि सम्मेलन का हुआ आयोजन


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ | श्री कृष्ण जागृति एवं महाजन लोक सेवा सॅस्थान कटरा गुलाब सिंह द्वारा श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाये जाने के साथ विराट कवि सम्मेलन आयोजित हुआ | कार्यक्रम का उद्घाटन  विश्वनाथगंज विधायक ने किया | लखनऊ से पधारे हास्य कवि चेतराम अज्ञानी की अध्यक्षता में सुप्रसिद्ध गीतकार डा अशोक अग्रहरि प्रताप गढ़ी के कुशल सॅचालन में रफ्ता रफ्ता मॅच ने रफ़्तार पकड़नी शुरू की तो श्रोताओं ने भी करतल ध्वनि से रचनाकारों का हौंसला अफजाई करने में कोताही नहीं की, दूर दराज से पधारे नामचीन कवियों, शायरों में गजलकार शिवशरण बन्धु, फतेहपुर, सॅतोष सॅगम अमेठी, राम अवध उमराव रायबरेली, आकाशवाणी इलाहाबाद के सहायक निदेशक कार्यक्रम गजलकार लोकेश शुक्ला, कवयित्री रुचि द्विवेदी,फैजाबाद, गुलशन इलाहाबादी के साथ ही मुकामी कवि  डा अरुण रत्नाकर , लवलेश यदुबन्शी , आलोक वैरागी, शाम्भवी सिंह, अर्जुन कुकुड़ुक्कू इत्यादि कवियों ने भी बेहतरीन काव्यपाठ कर लोगों का दिल जीत लिया, शाम्भवी, रुचि द्विवेदी की बाणी बन्दना से आगाज होकर सॅचालक गीतकार डा अशोक अग्रहरि प्रताप गढ़ी की जमीनी सच्चाई को स्पर्श करती ब्यॅग गीत पर लोगों ने खूब ठहाका लगाया,  मॅचसीन विद्वान कवि साथियों तथा आयोजक मण्डल के सदस्यों ने मालाओं से लादने के साथ सर पर पगड़ी रख आम से खास बना दिया, आयोजक रामकृष्ण ने आगन्तुक कवियों के साथ क्षेत्रीय श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया |

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे