शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | विकास खण्ड बाबा बेलखरनाथ धाम, खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाबा बेलखरनाथ धाम, प्राथमिक विद्यालय, सीडीपीओ कार्यालय बेलखखरनाथ धाम, ब्लाक आसपुर देवसरा एवं पशु चिकित्सालय आसपुर देवसरा का जिलाधिकारी मार्कण्डेय शाही ने औचक निरीक्षण किया। ब्लाक बाबा बेलखरनाथ धाम के निरीक्षण के दौरान परिसर में साफ-सफाई की व्यवस्था ठीक ढंग से नही पायी गयी जिस पर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को साफ-सफाई की व्यवस्था एक सप्ताह के अन्दर दुरूस्त कराने के लिये निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया तो अतुल त्रिपाठी वरिष्ठ सहायक, सोहन लाल एडीओ को-आपरेटिव, मनोज कुमार एकाउटेन्ट, धीरज कम्प्यूटर आपरेटर, कमलेश कुमार बीटीए, संजय कुमार टीए, संजय प्रताप सिंह टीए, अरूण कुमार सिंह टीए, रविन्द्र कुमार टीए, कार्तिकेय श्याम टीए अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मियों के वेतन/मानदेय के भुगतान पर रोक लगा दी एवं सम्बन्धित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण हेतु खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया। उन्होने ब्लाक में प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत स्वीकृत आवासों व इनके निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि वर्ष 2016-17, 2017-18, 2018-19 में कुल स्वीकृत आवासों में से 146 प्रधानमंत्री आवासों के निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नही है उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी ने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जेई, एडीओ पंचायत और सम्बन्धित ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी की एक टीम बनायी जाये और जो आवास अब तक पूर्ण नही हुये उनका निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये और जब तक निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाये तब तक सम्बन्धित ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जाये।
खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बाबा बेलखरनाथ धाम के निरीक्षण में परिसर के अन्दर गन्दगी पायी गयी जिस पर साफ-सफाई के निर्देश दिये गये और खण्ड शिक्षा अधिकारी के सम्बन्ध में जानकारी ली गयी तो बताया गया कि कहीं निरीक्षण के लिये गये है। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में कई प्रकार शिकायतें लम्बित पायी गयी जिसको संज्ञान में लेकर जिलाधिकारी खण्ड शिक्षा अधिकारी को कारण बताओ नोटिश जारी करने हेतु निर्देशित किया। निरीक्षण में जगदीश सहायक समन्वयक भी अनुपस्थित पाये गये जिनके वेतन भुगतान पर रोक व स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। खण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के परिसर में बने प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण जिलाधिकारी ने किया। निरीक्षण में जिलाधिकारी ने बच्चों से डेªस वितरण, पाठ्य पुस्तक वितरण, एमडीएम में बनाये गये भोजन के सम्बन्ध में जानकारी ली व बच्चों से 7 और 9 का पहाड़ा भी सुना तथा देश के प्रधानमंत्री व प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम के सम्बन्ध में बच्चों से जानकारी ली। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के निरीक्षण में उपस्थिति पंजिका का अवलोकन किया व पोषाहार वितरण के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की।
ब्लाक आसपुर देवसरा के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने उपस्थिति पंजिका का निरीक्षण किया जिसमें सुशील तिवारी लेखाकार, अनूप बरनवाल टीए, लाल बहादुर टीए अनुपस्थित पाये गये जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बन्धित के वेतन/मानदेय रोकने व स्पष्टीकरण हेतु निर्देशित किया। उन्होेने प्रधानमंत्री आवास योजना के निर्माण कार्यो के सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी से जानकारी ली तो यह तथ्य संज्ञान में आया कि वर्ष 2016-17, 2017-18 व 2018-19 में कुल स्वीकृत आवासों में 122 आवास के निर्माण कार्य अब तक पूर्ण नही थे जिस पर जिलाधिकारी ने उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेकर खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि जेई, एडीओ पंचायत और सम्बन्धित ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी की एक टीम बनायी जाये और जो आवास अब तक पूर्ण नही हुये उनका निर्माण कार्य शीघ्रता के साथ पूर्ण किया जाये और जब तक निर्माण कार्य पूर्ण न हो जाये तब तक सम्बन्धित ग्रामसभा के ग्राम पंचायत अधिकारी के वेतन भुगतान पर रोक लगा दी जाये। पशु चिकित्सालय के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने पशुओं के ईलाज हेतु दवा की उपलब्धता व टीकाकरण आदि के सम्बन्ध में पशु चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ