Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

नोडल अधिकारी ने किया जिला संयुक्त चिकित्सालय का औचक निरीक्षण


अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। केन्द्र सरकार द्वारा नामित नोडल अधिकारी नवदीप रिनवा द्वारा संयुक्त अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने  जनरल वार्ड, एक्सरे विभाग, सीटी स्कैन केन्द्र, प्रसव कक्ष का निरीक्षण किया व संबन्धित चिकित्सकों को बेहतर इलाज हेतु निर्देश दिया। नोडल अधिकारी द्वारा दिमागी बुखार वार्ड निरीक्षण के दौरान वार्ड में 05 दिनों से भर्ती बच्चे का हाल-चाल लिया गया। उन्होंने वार्ड के चिकित्सक को बच्चे बेहतर देखभाल व जांच किये जाने का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने महिला वार्ड व निःशुल्क डायलिसिस परसेवा का निरीक्षण किया गया। नोडल अधिकारी ने प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केन्द्र का निरीक्षण किया। उन्होंने औषधि केन्द्र पर दवाओं की उपलब्धता की जानकारी ली। उन्होंने मुख्य चिकित्साधिकारी को जनपद के अन्य अस्पतालों व पीएचसी स्तर पर भी औषधि केन्द्र खुलवाये जाने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान डीएम कृष्णा करुणेश, सीडीओ अमनदीप डुली, सीएमओ डा0 घनश्याम सिंह, डीडीओ व अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे