अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। नीति आयोग द्वारा नामित नोडल अधिकारी नवदीप रिनवा द्वारा नीति आयोग के मानकों पर जनपद के विकास कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। नोडल अधिकारी ने नीति आयोग से संबन्धित विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
जिला सूचना कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार नोडल अधिकारी द्वारा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था चुस्त दुरुस्त करने के निर्देश दिए गये। नोडल अधिकारी अधिकारी ने इन्सीट्यूसनल डिलीवरी, टीकाकरण, महिलाओं में एनीमिया की जांच, सीएचसी व पीएचसी में दी जाने वाली सुविधाएं, दवाओं की उपलब्धता आदि की जानकारी ली। मुख्य चिकित्साधिकारी ने बताया कि जनपद में 14 स्पेश्लिस्ट डाक्टरों के सापेक्ष 09 ही डाक्टर उपलब्ध है। जनपद में ऐनम व आशा, पद के सापेक्ष कार्यरत है। विगत 02 वर्षो में जनपद ने स्वास्थ्य सेवाओं में नीति आयोग के मानकों के अनुरूप बेहतर प्रगति प्राप्त की है।
बाल स्वास्थ्य पोषण विभाग की समीक्षा करते हुए जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिया कि आॅगनबाड़ी कार्यकत्री का समय-समय पर प्रशिक्षण करवाये। कुपोषण से जिले को मुक्त करने के लिए बच्चों की माताओं का जागरूक होना आवश्यक है। उनको जागरूक करने का कार्य आॅगनबाड़ी कार्यकत्री द्वारा किया जाए।
नोडल अधिकारी ने बीएसए0 हरिहर प्रसाद को सत्र के बीच में स्कूल छोड़ने वाले बच्चों में कमी करने के निर्देष दिए। नोडल अधिकारी ने कहा कि सभी विद्यालयों में शैक्षिक स्थिति जानने के लिए जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा विद्यालयों में जाकर बच्चों से उनके कोर्सो से संबन्धित प्रश्न किए जाए। जिससे शैक्षिक स्थिति का पता चल सके। जिला के समस्त स्कूलो में पानी, साफ-सफाई, शौचालय की व्यवस्था अवश्य हो। नोडल अधिकारी ने विद्यालयों में पुस्तकों की उपलब्धा, शिक्षकों की उपलब्धता आदि के संबन्ध में जानकारी प्राप्त की। नोडल अधिकारी ने शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरीन प्रगति पर केन्द्र सरकार द्वारा 03 करोड़ रुपये प्रोत्साहन राशि दिये जाने पर अधिकारियों को बधाई दी।
कृषि विभाग की समीक्षा करते हुए नोडल अधिकारी ने उप निदेशक कृषि को किसानों की फसल उत्पादन बढ़ाने पर जोर देने के लिए निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने कहा कि उत्पादकता नयी तकनीकी से खेती करने से बढ़ायी जा सकती है इसलिए किसानों को नयी तकनीक से खेती करने के लिए प्ररित किया जाए। इसके लिए किसान गोष्ठी में कृषि वैज्ञानिकों को आमांत्रित कर लोगो को तकनीकी खेती के फायदे बताये जाए। किसानों को शतप्रतिशत मृदा स्वास्थ्य कार्ड वितरित किये जाए और उनका लाभ भी बताए जाए। श्री रिनवा ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को जिले में दुग्ध उत्पादन बढ़ाने की दिशा मंे कार्य करने के निर्देश दिए। सभी पशुओं के टीकाकरण करने के निर्देश दिये।
वित्तीय समावेशन की समीक्षा करते हुए उन्होंने लीड बैंक मैनेजर को सरकार की महत्वाकांक्षा विभिन्न बीमा योजनाएं जिसमें जीवन ज्योति प्रधानमंत्री योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा योजना, अटल पेंशन योजना, में लोगों की भागीदारी बढ़ाने का निर्देश दिया। इन योजनाओ का प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया। अधि0 अभि0 विद्युत को विद्युतीकरण कार्य में तेजी लाने व टाªसफार्मो की संख्या बढ़ाने व लोबोल्टज की समस्या से निपटने के निर्देश दिए। अधि0 अभि0 जल निगम को अधूरी परियोजर्नाओं को पूर्ण करने के निर्देश दिए। नोडल अधिकारी ने एक्सईएन पीडब्ल्यूडी को सड़कों की मरम्मत व नयी सड़कों के निर्माण में प्रगति का निर्देश दिया। नोडल अधिकारी ने स्किल डेवलपमेन्ट में किये गये कार्यों की भी समीक्षा की। समीक्षा बैठक में डीएम कृश्णा करुणेष, सीडीओ0 अमनदीप डुली, डीएफओ रजनीकान्त मित्तल, सीएमओ0 डाॅ0 घनश्याम सिंह, डीएसटीओ0, जिला विकास अधिकारी गिरीश चन्द्र पाठक, पीडी अनिल कुमार, डीसी मनरेगा, डीपीआरओ, उप निदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी मंजीत कुमार व अन्य जिला स्तरीय अधिकारीगण मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ