शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ़ | पुलिस लाईन के सई काम्प्लेक्स में जनपद के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ महत्वपूर्ण गोष्ठी का आयोजन पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी सुरेन्द्र प्रसाद द्विवेदी व क्षेत्राधिकारी क्राइम आलोक सिंह के द्वारा की गयी। गोष्ठी में पेट्रोल पंप से सम्बन्धित सुरक्षा व्यवस्था के सभी बिन्दुओं पर चर्चा की गयी। पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी को निर्देशित किया गया कि वे सभी लोग अपने-अपने पेट्रोल पंप सीसी टीवी कैमरा अवश्य लगवां ले और जिनपे पहले से लगा है वह प्रतिदिन उसकी जांच कर लिया करें। इसके साथ ही पेट्रोल पंप पर जो कर्मी कार्य करते हैं वे सतर्कता बरतें जैसे ही कोई संदिग्ध व्यक्ति दिखे इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें और जब भी बड़ी धनराशि बैंक अथवा कहीं और ले जानी हो तो इसकी भी सूचना स्थानीय पुलिस को दें। इसी तरह से हर छोटी-बड़ी बातों को ध्यान में रखते हुए सभी पेट्रोल पंप मालिकों को सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ