Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

तलाब में नहाने गए चार किशोर बच्चे डूबे, मौत परिजनों में कोहराम


शिवेश शुक्ला 
प्रतापगढ़ | जनपद के कोहंडौर थाना इलाके के सूर्यगढ़ जगन्नाथ गांव में एक तालाब मौत का तालाब बन गया। गर्मी में नहाने गए चार किशोरवय बच्चे डूब गए। आधे घण्टे तक शव खोज कर ग्रामीणों ने निकाला। हालांकि इस दौरान मासूमो की जिंदगी बचाने की कोशिश करने तालाब में दर्जन भर ग्रामीण कूद पड़े। आनन-फानन में सभी बच्चों को जिला अस्पताल लाया गया।

लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जिस पर परिजन शव लेकर अपने गांव की तरफ भाग चले। बताया जाता है कि यह तालाब न तो ग्राम पंचायत ने खुदवाया है और न ही किसी सक्षम अफसरों की अनुमति से बल्कि चर्चा है कि तालाब गांव के एक व्यक्ति ने आठ से 10 फिट की गहराई में खुदवाया है ,जो अब तालाब के शक्ल  में है। लोगो का कहना है कि यह तालाब जल संरक्षण के लिए बनाया गया है | हालांकि तालाब के बगल ही उक्क्त व्यक्ति का पम्पिंग सेट है । 

जिस पर सोलर पैनल भी लगा है।  व्यक्तिगत जल संरक्षण हेतु खोदे गए गहरे तालाब में डूबने से एक बालक और तीन बालिकाओं की मौत हो गई। सभी बच्चे जानवर चराने गए थे।साथ में सभी बच्चों के साथ तालाब में नहाने लगे तालाब गहरा था ,जिससे सभी बच्चे डूबने लगे, साथ में गांव की एक बच्ची सुषमा पुत्री स्व.सुखराम गाय चराने गई थी वह गाय को तालाब की तरफ से लौटाने गई थी। उसने देखा कि साथ में पहले से आये बच्चे तालाब में डूब रहे थे ,जिसे देखने के बाद सुषमा और गांव में आकर परिजनो को सूचना दी घटना स्थल पर पंहुच कर घरवालों ने हल्ला गुहार लगाया और गांव के लोग मौके पर पंहुचे और बचाने के लिए कुछ लोग तालाब में कूदे लेकिन तालाब गहरा होने के कारण जब वे लोग भी डूबने लगे तब लकडी और बांस के सहारे से डूबे हुए बच्चों को निकाला। मृतकों में  शिवानी पुत्री विनोद कुमार तिवारी (13 साल ) अपने मामा के यहां रहती थी,  जिसका घर बरुई कटूवा थाना कोतवाली नगर सुल्तानपुर की निवासी थी। 

आरती पुत्री राम सुंदर पाल (10 साल ) दो भाई और दो बहन सबसे छोटी बहन थी आरती जो कि कक्षा 7 में पढ़ती थी। अनूप पुत्र राम अभिलाष(14 साल ) दो भाई और दो बहन थे यह लड़का अनूप ही सबसे बड़ा था। जो कि कक्षा 6 मे पढता था। रुचि पुत्री राम नाथ (16) तीन भाई और तीन बहन थी रुचि कक्षा 10 मे पढती थी। परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। गांव में चार बच्चो की मृत्यु के बाद गांव में मातम छाया हुआ है। सूचना पर पंहुची कोहंडौर पुलिस व राजस्व की टीम हर संभव मदद का भरोसा दिला रही है। 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे