शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | समाजवादी पार्टी कार्यालय पर राष्ट्रीय व प्रदेश नेतृत्व के आवाहन पर पूर्व जिलाध्यक्ष छविनाथ यादव की अध्यक्षता में स्व.बी.पी.मण्डल जी की 101वीं जयंती मनायी गयी।जयंती समारोह को सम्बोधित करते हुए छविनाथ यादव ने कहा कि स्व.बी.पी.मण्डल ने अपने मण्डल आयोग की रिपोर्ट में पिछड़ी जातियों के उत्थान के लिए कई बिन्दुओं पर आधारित 400 पन्ने कि रिपोर्ट भारत सरकार को 1980 में सौंपी जिसे1990 में तत्कालीन प्रधानमंत्री स्व.बी.पी.सिंह सरकार ने कुछ संशोधनों के साथ 27प्रतिशत आरक्षण को लागू किया |इस दौरान सपाइयों ने कहाकि पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता अरूण जेटली को एक कुशल वक्ता, सफल अधिवक्ता और सौम्य राजनीतिज्ञ के रूप में सदैव स्मरणीय रहेंगे। गहरी सोच और दूरदर्शिता के लिए उनकी याद बनी रहेगी। तत्पश्चात उनकी मृत आत्मा की शान्ति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया |समाजवादी पार्टी इनके निधन पर गहरा शोक जताते हुए दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिवारजनों को इस दुख को सहन प्रदान करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना करती है। इस अवसर पर पूर्व विधायक नागेन्द्र सिंह मुन्ना यादव, पूर्व अध्यक्ष भईया राम पटेल, सियाराम यादव, रमेश यादव, इरशाद सिद्दीकी, जगदीश मौर्या, जहीरूल हसन, विजय बहादुर पाल, आशा सरोज, गुलफाम खां, पारसनाथ यादव, संजीव गुप्ता, नब्बन खां, मो. अनीस, राजकुमार यादव, शेर बहादुर यादव, भागीरथी यादव, पूर्व ब्लॉक प्रमुख मो.समीम, पूर्व प्रमुख शान्ति सिंह, पूर्व प्रमुख रामकरन यादव, प्यारेलाल खैरा, रमेश पाठक, अब्दुल हई, अहमद अली, उमाप्रकाश अग्रहरि, शमीम खां, श्रीराम वर्मा, हरीश शुक्ला, सद्दाम हुसैन, वकार अहमद, विवेक यादव, असगर अंसारी, चन्दन सिंह, सुरेश यादव, लवकुश मौर्य, रामसजीवन यादव, अरविंद यादव, रामकुमार यादव, मो. इरफान खान, नदीम रियाज, अनुज पाल, सुनील माली, रणजीत यादव, अम्बरीश यादव, किशोरीलाल यादव, हीरालाल यादव, पिन्टू गौतम, सद्दाम अहमद, जीतेंद्र गौतम, पुरषोत्तम यादव, सालिकराम सोनी, राजू यादव, संतोष यादव, धीरेंद्र यादव, संदीप यादव,मनीष पाल आदि लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ