अमरजीत सिंह
अयोध्या ।थाना क्षेत्र के बवां गांव के मजरे पूरे झलिहन में बिजली के पोल को रोकने के लिए लगा स्टेवायर में कंरट उतरने से खेत में काम करने के लिए जा रहा किसान दम्पत्ती की दर्दनाक मौत हो गई । रविवार की सुबह गांव निवासी ओम प्रकाश गोस्वामी (50) बटाई पर लीए गए खेत में काम करने जा रहा था कि थोड़ी दूर पर गाडे गए पोल के स्टेतार में करंट उतरा था उसी तार में सटाकर अजुर्न अग्रहरि द्वारा मवेशियों से फसल को बचाने के लिए कंटीले तार से खेत को घेरा गया था जिसमें भी कंरट दौड़ रहा था जिसको छूने से किसान बेहोश होकर गिर गया जिसे बचाने के लिए दौड़ी उसकी पत्नी मिथलेश भी उसकी चपेट में आ गई आनन फानन में लोगों ने सब स्टेशन कुमारगंज पर बिजली कटाने के लिए सरकारी नम्बर पर फोन किया लेकिन उस पर बात नहीं हो सकी काफी देर बाद बात होने पर लाइट बंद हुई ।
लोगों की सूचना पर डायल हंड्रेड की पुलिस मौके पर पहुंच कर घायल पति पत्नी को अपनी गाड़ी से लेकर सामुदायिक स्वास्थय केन्द्र मिल्कीपुर पहुंचे जहां दोनों को डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया पंचायतनामा कराने के बाद पुलिस ने लाश को पीएम के लिए भेज दिया । इस ह्दय विदारक घटना के बाद से पूरे गांव में कोहराम मच गया घटना की जानकारी के बाद भी पावर कार्पोरेशन विभाग का कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा अधिशाषी अभियंता मिल्कीपुर एके शुक्ला उपखंड अभियंता से लेकर जेई तक फोन से ही हाल चाल लेते रहे विभाग के इस कारनामें से लेगों में जबरदस्त आक्रोश रहा करीब 11 बजे उपजिलाधिकारी केडी शर्मा गांव पहुंच हादसे के बारे में जानकारी ली तथा पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाते हुए हर सम्भव मदद का भरोसा दिलाया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ