Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश, चार सदस्य गिरफ्तार


अमरजीत सिंह 
अयोध्या। मुखबिर की सूचना के आधार पर वाहन चोरी गैंग के 4 सदस्यों को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर साइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त हुई है।  
           
प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव के नेतृत्व में थाना कोतवाली नगर द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार सुबह 7.30 प्रातः पर मनूचा तिराहे के पास से चोरी की मोटर साइकिलों बेचने हेतु अम्बेडकरनगर ले जाते चार अभियुक्तो को धर दरोबा। रविवार को घटना का खुलासा एसपी सिटी विजयपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार रवि पाण्डेय पुत्र रामकहो पाण्डेय  निवासी  करौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या,युवराज उर्फ रोहित उर्फ अकिंत निषाद पुत्र रमेश निषाद निवासी सया थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर ,प्रीतम कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चिरईया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व अवधेश कुमार पुत्र जगप्रसाद निवासी मिसरौलिया थाना पकौलिया जनपद बस्ती को गिरफ्तार किया गया है। कब्जे  से चार अदद मोटर साइकिल बरामद की गयी है। तथा पूछताछ  में अभियुक्तगणों के निशानदेही पर सात अदद मोटरसाइकिल जो मोहल्ला हैदरगंज स्थित डायट के सामने झाड़ियों में से बरामद किया गया है। 
          
अभियुक्तगणो ने पूछताछ में बताया कि हम लोग मिलकर जनपद अयोध्या व अऩ्य जनपदों में वाहनों की चोरी कर उसे  बेच देते हैं जो पैसा मिलता है उसको आपस में बांटकर अपना खर्चा चलाते हैं। बरामद मोटर साइकिल यू.पी. 42 एई 1496 स्प्लैण्डर प्रो को करीब एक  माह पहले  साकेत डेन्टल क्लिनीक रिकाबगंज जनाना अस्पताल के पास से मोटर साइकिल नं0 यू0पी0 45 एक्स 2304 स्प्लैण्डर प्रो0 को विकास भवन से व वाहन संख्या यू0पी0 32 सीएस 3242 हीरो होण्डा को चांदपुर कोका कोला फैक्ट्री तथा वाहन संख्या  यू0पी0 45 एक्स 2131 हीरो होण्डा को कचहरी फैजाबाद से व अन्य मोटर साइकिलों को जनपद फैजाबाद, सुल्तानपुर, बस्ती में भिन्न  भिन्न स्थानों से चोरी किया  जाने की बात स्वीकार की गयी है। 

रवि पाण्डेय पुत्र रामकहो पाण्डेय  निवासी  करौली थाना हैदरगंज जनपद अयोध्या,युवराज उर्फ रोहित उर्फ अकिंत निषाद पुत्र रमेश निषाद निवासी सया थाना भीटी जनपद अम्बेडकर नगर ,प्रीतम कुमार पुत्र ओमप्रकाश निवासी चिरईया थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती व अवधेश कुमार पुत्र जगप्रसाद निवासी 
मिसरौलिया थाना पकौलिया जनपद बस्ती के पास 11 मोटर साईकिल बरामद हुई है। अभियुक्तों के ऊपर अयोध्या बलराम पुर व अम्बेडकर नगर चार दर्जन से ज्यादा मुकदमा दर्ज है।इस मौके पर क्षेत्राधिकारी नगर अरविन्द कुमार चौरसिया निरीक्षक कोतवाली नगर नितीश कुमार श्रीवास्तव उपनिरीक्षक अजय कुमार सिंह प्रभारी चौकी नवीनमण्डी, संजीव प्रकाश सिंह प्रभारी चौकी सिविल लाइन, विजयन्त मिश्रा प्रभारी चौकी देवकाली, रजनीश कुमार पाण्डेय प्रभारी चौकी रामनगर व अभिषेक सिंह  कां. धर्मेन्द्र कुमार, कां. मंजेश सिंह, कां. रवि कुमार जायसवाल सहित लोग मौजूद रहे।
Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे