Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

यूपी के सुल्तानपुर जनपद में एंटी रोमियो टीम की अनोखी पहल


योगेश मिश्रा 
सुलतानपुर । एंटी रोमियो चेकिंग अभियान के तहत महिला थाना अध्यक्ष मंजू देवी  के द्वारा  कड़ी हिदायत देते हुए नगर की सड़कों पर एवं पार्कों में जो लोग ईधर  उधर घूम रहे थे उन्हें रोका गया उनसे पूछताछ की गई व कई पार्कों में जो लड़के और लड़कियां साथ में बिना किसी वजह के बैठे या टहलते हुए दिखे |

उनसे भी पूछताछ की गई इस दौरान जिन मनचले युवकों ने अपने आप को  भाई बहन का रिश्ता बताते हुए  महिला थाना अध्यक्ष को गुमराह करने का प्रयास किया उनके द्वारा तत्काल प्रभाव से अनोखी तरीकों से कार्यवाही की गई जिसके तहत  रक्षाबंधन त्यौहार को देखते हुए राखी के दो सूत्रों में उन दो लड़कों एवं लड़कियों को बांधा गया महिला थाना अध्यक्ष की इस पहल को देखते हुए  जहां एक तरफ मनचलों में  खलबली एवं उदासीनता देखने को मिल रही है । 
वीडियो 

वही  पढ़ने वाले छात्र एवं छात्राओं के अभिभावकों के  चेहरे पर खुशी जाहिर  हो रही है । एंटी रोमियों के लिए चेकिंग अभियान जारी है। नगर के पार्क व विद्यालय के आसपास रक्षाबंधन के त्योहार को देखते हुए एंटी रोमियो चेकिंग अभियान जारी किया जहां एक दूसरे को भाई बहन बता रहे थे तो वहीं महिला थाना प्रभारी ने बहन से भाई को राखी बंधवाई जिससे की भाई बहन का रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत बना रहे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे