अमरजीत सिंह
अयोध्या। कच्चे धागे भाई-बहन के अमर प्रेम का त्योहार रक्षाबंधन के अवसर पर जनपद अयोध्या में जहाँ एक तरफ शिवालय मे जल चढाकर लौट रहे शिव भक्त कावरियों ने मस्जिद से नमाज पढ कर लौट रहे मुस्लिम भाईयों को गले लगाकर ईद की बधाई दिया।
वही पर इस गंगा जमुनी तहजीब को आगें बढ़ाते हुये जनपद अयोध्या के थाना-पटरंगा मे नियुक्त युवा दरोगा रणजीत यादव ने थाना-मवई की निवासिनी मुस्लिम युवती शबीना खातून को अपनी बहन मानते हुये उनसे अपने हाथों पर राखी बंधवा कर साम्प्रदायिक-सद्भावना का संदेश दिया है। रणजीत यादव की ड्यूटी इस समय राम जन्म भूमि परिसर राम जन्म भूमि सुरक्षा मे लगी है।
सामाजिक कार्यो मे आगे रहने वाले चर्चित दरोगा रणजीत को राखी बाधने अपने घर से अयोध्या अपने भाई के साथ आयी शबीना खातून इस समय स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण मे स्वच्छताग्राही के रूप मे कार्यरत हैं।ये महिला स्वयं सहायता समूह खंडवा मवई,अयोध्या की अध्यक्ष भी है और अध्यापन का कार्य भी करती हैं। दरोगा रणजीत यादव को भाई मानकर बहन शबीना ने पहले चंदन/तिलक लगाया उसके बाद सुनी कलाई मे राखी बाध उसे गुलजार कर दिया।
मिठाई खिलाकर जहा बहन ने भाई की लम्बी उम्र की दुआ मांगी वही पर दरोगा भाई ने उपहार देकर बहन को शुभकामनाएं दिया।सच मे ऐसा देश है मेरा। आजमगढ़ के निवासी दरोगा रणजीत के इस कार्य की सराहना हो रही हैं। सच मे मजहब नही सिखाता आपस मे बैर रखना।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ