अमरजीत सिंह
अयोध्या :बीकापुर तहसील में कार्यरत तोरोमाफी के राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र प्रताप सिंह को जिलाधिकारी ने निलम्बित कर दिया है। कुछ दिन पूर्व भाजपा विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक मणिद्र पांडेय ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपजिलाधिकारी को शपथ पत्र के साथ रिश्वत मांगे जाने की शिकायत किया था। और रिश्वत मांगने की एक वीडियो क्लिप भी दिया था।
एसडीएम लव कुमार सिंह द्वारा शिकायत की जांच करके आख्या जिलाधिकारी को भेजी गई थी। रामपुर भगन निवासी राकेश गुप्ता ने वरासत के मामले में रिश्वत मांगने तथा सूल्हेपुर के निवासी भाजपा नेता शत्रुघ्न प्रसाद वर्मा द्वारा चकमार्ग खाली कराने के लिए राजस्व निरीक्षक पर पैसा मांगने का आरोप लगाया गया था।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ