Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

स्कूली छात्राओं ने एसएसपी को बांधा रक्षासूत्र


   अमरजीत सिंह    
अयोध्या। जनपद में स्कूली छात्राओं ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी को रक्षासूत्र बांधकर मिठाई खिलाई तो वहीं दूसरी ओर एसएसपी ने छात्राओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया साथ ही महिलाओं/लड़कियों व छात्राओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस के हमेशा संकल्पबद्ध रहने का वचन दिया ।    
           
जनपद के टाइनी टाट्स स्कूल, उदया पब्लिक स्कूल, द कैम्ब्रियन स्कूल के छात्राओं ने पुलिस लाइन पहुंची और एसएसपी की कलाई पर राखी बांध व मिठाई खिलाई। राखी बंधवाने के बाद एसएसपी ने बच्चो से उनकी इच्छा के बारे में पूछा तो बच्चो ने अपनी बाते साझा की ।श्री तिवारी के आदेशानुसार अयोध्या पुलिस द्वारा स्कूलो के खुलने व बन्द होने के समय की जा रही गश्त और एन्टी रोमियों चेकिंग के बारे में बच्चो ने बात की और कहा कि एसएसपी सर आपके द्वारा शुरू किये गये एन्टीरोमियों चेकिंग से हम बच्चो को बहुत पसन्द आयी तथा हम आपके इस पहल से बहुत खुश हैं । अब हम लोग निडर होकर स्कूल जाते हैं । हमें रास्ते में पुलिस वाले चेकिंग करते हुए मिलते हैं तथा हमसे बात भी करते हैं इससे हम लोग पुलिस वालो से बात करने में अब पहले की तरह झिझकते नहीं है।
          
बच्चो ने श्री तिवारी से मिलकर अयोध्या पुलिस द्वारा स्कूली छात्र/छात्राओं की सुरक्षा के लिए किये  जा रहे कार्यक्रमों की सराहना की तथा खुशी व्यक्त की । महोदय द्वारा चलाए जा रहे कार्यक्रम में "पुलिस की पाठशाला" के बारे में बच्चो ने एसएसपी सर से बात की और कहा कि उनके स्कूल में भी एक "पुलिस की पाठशाला" कार्यक्रम एसएसपी सर अयोजित करायें जिससे हम बच्चो को आपसे बात करने का और मौका मिल सके। इस अवसर पर महोदय ने महिलाओं/लड़कियों व छात्राओं की सुरक्षा के लिए अयोध्या पुलिस के हमेशा संकल्पबद्ध रहने का वचन दिया ।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे