अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा चिकित्सा चिकित्सा अवकाश में गड़बड़ी करने की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी कृष्णा कृष्णा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हरिहर प्रसाद को निर्देश दिया है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक अध्यापिकाओं का चिकित्सावकाश व प्रसूतावकाश सीएमओ द्वारा गठित बोर्ड से जांच परीक्षण कराने के बाद ही स्वीकृत करें ।
जिला अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुये कहा है कि परिषदीय विद्यालयों में अध्यापक वअध्यापिकाएं चिकित्सावकाश या प्रसूतावकाश हेतु प्रस्तुत प्रार्थना पत्र स्वीकृत करने से पूर्व मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा बोर्ड से जांच परीक्षण करायें।
चिकित्सा बोर्ड की संस्तुति प्राप्त होने के पश्चात् ही अवकाश स्वीकृत किया जाये तथा स्वीकृति के सूचना दिये गये प्रारूप पर नियमित रूप से उपलब्ध कराया जाये। उन्होंने सख्त लहजे में निर्देश दिया है कि इस आदेश का कड़ाई से पालन कराया जाए। उन्होंने बताया कि प्रायः विभिन्न स्रोतों से सूचनाएं प्राप्त हो रही है कि परिषदीय विद्यालयों में कई अध्यापक अध्यापिकाएं चिकित्सावकाश प्रसूतावकाश पर जाते है, उनमें से कई अध्यापक अध्यापिकाएं गलत चिकित्सीय रिपोर्ट प्रस्तुत करके अवकाश का दुरुपयोग करते है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ