अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी, बलरामपुर व समस्त उप सभ्भागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बलरामपुर को निर्देशित किया कि शासन की मंशानुरूप प्रदेश की बढ़ती हुई जनसंख्या के परिप्रेक्ष्य में अधिक उत्पादन खाद्यान्न की आवश्यकता एवं कृषकों की आय में वृद्धि किये जाने की जरूरत को दृष्टिगत रखते हुये यह आवश्यक है कि खाद्यान्न उत्पादन में स्थाई एवं निरन्तर वृद्धि हो। खाद्यान्न उत्पादन वृद्धि वैज्ञानिक ढंग से खेती के द्वारा ही संभव है। इस उद्देश्यष् की पूर्ति हेतु कृषकों को नवीनतम तकनीकी की जानकारी दिये जाने के लिए इलेक्टाªनिक एवं प्रिन्ट मीडिया, किसान मेला एवं प्रदर्शनी, मौसमी, फसल गोष्ठियों का आयोजन, किसान समारोह का आयोजन, साहित्य एवं पत्रिकाएं वितरण, सी0यू0जी0 मोबाइल, कृषकों के मोबाइल पर तकनीकी संदेश का प्रेषण, प्रचार वाहन (किसान सेवा रथ), वाल राईटिंग एवं होर्डिंग के माध्यम से व्यापक प्रचार-प्रसार कर कृषकों को जागरूक किया जाए।
उन्होंने निर्देशित करते हुये कहा कि उप निदेशक कृषि इस योजना के क्रियान्वयन के नोडल अधिकारी होंगें और उनका यह दायित्व होगा कि विभिन्न कार्यक्रमों में निर्गत दिशा निर्देशों के अनुरूप पूर्ण रूप से योजना क्रियान्वित करायें, उप कृषि निदेशक इस योजना के बजट एवं व्यय नियंत्रण के लिए उत्तरदायी होंगें। उन्होंने बताया कि समस्त विकास खण्डों मंे गोष्ठी/मेले का आयोजन किया जायेगा। इस कार्यक्रम में कृषकों में कृषि तकनीकी का ज्ञानवर्धन होगा, जिसके प्रयोग करने पर कृषि उत्पादन में टिकाऊ एवं स्थायी वृद्धि होगी, फलस्वरूप कृषकों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
कृषि निवेश मेलों में अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी सुनिश्चित हो सके इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जाए। उन्होंने कहा कि विकास खण्ड स्तरीय कृषि निवेश मेला/गोष्ठी का आयोजन प्रातः 11ः00 बजे विकास खण्ड श्रीदत्तगंज परिसर दिनांक 19 अगस्त, 2019 को आयोजित होगा। जिसके नोडल जिला कृषि अधिकारी, बलरामपुर होंगें। विकास खण्ड बलरामपुर परिसर में 21 अगस्त, 2019 को जिसके नोडल अधिकारी जिला कृषि रक्षा अधिकारी, बलरामपुर, वि0ख0 उतरौला, 22 अगस्त, 2019 व वि0ख0 गैण्डास बुजुर्ग 24 अगस्त को, जिसके नोडल अधिकारी उप संभागीय कृषि प्रसार अधिकारी, बलरामपुर, वि0ख0 रेहरा बाजार 26 अगस्त, सहायक आयुक्त एवं निबंधक सहकारी समितियां, बलरामपुर नोडल अधिकारी, वि0ख0 हर्रैया-सतघरवा 27 अगस्त जिसके नोडल अधिकारी सहायक निदेशक, रेशम, बलरामपुर, वि0ख0 तुलसीपुर 28 अगस्त भूमि संरक्षण अधिकारी नोडल अधिकारी, गैंसड़ी 29 अगस्त नोडल अधिकारी मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, पचपेड़वा 30 अगस्त को आयोजित होंगें जिसके नोडल अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी, बलरामपुर है। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षण के0वी0के0 पचपेड़वा डा0 अशोक पाण्डेय एवं कृषि विज्ञान केन्द्र के अन्य वैज्ञानिकगण व कृषि एवं अन्य संबद्ध विभाग के अधिकारी व विशेषज्ञ होंगें । जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य कृषि उत्पादन में स्थायी एवं नियमित वृद्धि, कृषकों की आय में वृद्धि, अनौपचारिक कृषि शिक्षा, कृषकों का आर्थिक एवं सामाजिक विकास, नवीनतम तकनीकी की जानकारी दी जाएगी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ