अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने जिले में पुलिसकर्मियों की फिटनेस लेवल में सुधार तथा हथियारों के संबंध में उनकी जानकारी को बढ़ाने के लिए जनपद के सभी थानों, पुलिस लाइंस व पुलिस ऑफिस में यह नवीन प्रक्रिया शुरू की गई है कि रविवार और विशेष अवसरों को छोड़कर प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे से 7:00 बजे तक आधा घंटा थाने के पूरे स्टाफ को शारीरिक व्यायाम करवाए जाएंगे और 7 बजे से 8:00 बजे तक एक घंटा हथियारों का प्रशिक्षण दिया जाएगा।
पुलिस ऑफिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक देव रंजन वर्मा ने निर्देश दिया है कि सभी राजपत्रित अधिकारी अपने अपने क्षेत्र के थानों व अन्य पुलिस स्थापनाओं में व्यक्तिगत रूप से प्रतिदिन उपस्थित होंगे और शारीरिक प्रशिक्षण व हथियारों के प्रशिक्षण में प्रतिभाग करने के साथ साथ उसका पर्यवेक्षण करेंगे।
उन्होंने निर्देश दिया कि सभी थानों के रात्रि अधिकारी प्रतिदिन सुबह 6:30 बजे थाने पर उपस्थित एसएचओ अथवा राजपत्रित अधिकारी को एक दिन पूर्व रात में की गई कृत कार्रवाई से अवगत कराएंगे। उनके द्वारा चेक की गई ड्यूटियों के स्थानों पर ली गई सेल्फी तथा व्हाट्सएप पर ली गई लोकेशन दिखाएंगे। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण की विशेष बात यह है कि यह प्रशिक्षण देने के लिए महिला आरक्षिओं को ट्रेनिंग दी गई है और उनको प्रशिक्षक के रूप में जिले के सभी थानों, पुलिस कार्यालय व पुलिस लाइन्स में तैनात किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ