शिवेश शुक्ला
प्रतापगढ | रक्षाबन्धन पर्व के अवसर पर आम जनमानस को सुरक्षित खाद्य/पेय पदार्थ मिठाईयां (दूध एवं दुग्ध पदार्थो से निर्मित) मिलावट पर प्रभावी रोकथाम हेतु अभिहित अधिकारी धीरेन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन व मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी प्रदीप कुमार के नेतृत्व में मंगलवार को लवाना भवानीगंज पर स्थित मधुर स्वीट्स से खाद्य पदार्थ-छेना मिठाई (राजभोग, चमचम, हरीतीन) के 03 नमूनें तथा खाद्य पदार्थ सरसो का तेल (निर्माण इकाई) से 01 नमूना, सिद्ध विनायक स्वीट्स परियांवा से खाद्य पदार्थ खोया का 01 नमूना, नवाबगंज चौराहा परियांवा रोड स्थित बंगाली स्वीट्स से खाद्य पदार्थ खोया बर्फी का 01 नमूना तथा छेना मिठाई का 01 नमूना (लगभग 125 किग्रा0 छेना मिठाई खाद्य सचल द्वारा नष्ट कराया गया) एवं स्थान नवोदय विद्यालय नरायनपुर के पास खाद्य पदार्थ दूध का 01 नमूना कुल 08 नमूनें खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम 2006 के अनुरूप न होने के संदेह पर संग्रहित कर जांच हेतु खाद्य विश्लेषक को भेजा गया।
खाद्य विश्लेषक की जांच रिपोर्ट प्राप्त होने पर विधिक कार्यवाही की जायेगी। मौके पर खाद्य सचल दल संजय कुमार तिवारी, जर्नादन सिंह, राजीव कुमार सिंह, अंजनी कुमार मिश्र एवं रत्नेश कुमार खाद्य सुरक्षा अधिकारीगण उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ