अमरजीत सिंह
अयोध्या। नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय कैंपस स्थित डीएवी स्कूल के छात्र-छात्राओं ने यातायात जागरूकता रैली निकालकर लोगों को सड़क सुरक्षा के गुर सिखाए। रैली कैंपस से होते हुए कुमारगंज बाजार पहुंची जहां बच्चों ने बिना हेलमेट ट्रिपलिंग मोटरसाइकिल चालकों को रोककर उन्हें रोड एक्सीडेंट के बारे में बताते हुए भविष्य में ऐसा न करने की शपथ दिलवाई स्कूली। बच्चों द्वारा इस कार्य को देखकर बाजार तथा आने जाने वाले लोगों ने काफी सराहा की ।
रैली का शुभारंभ विद्यालय की माननीय प्रधानाचार्य संतोष कुमार श्रीवास्तव तथा विश्वविद्यालय चौकी इंचार्ज राजेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर की रैली थाना परिसर में जाकर समाप्त हुई थाना परिसर में बच्चों को संबोधित करते हुए प्रधानाचार्य ने अपने उद्बोधन में बताया कि सड़क पर सुरक्षित रहना बहुत जरूरी है जब आप स्वयं सुरक्षित रहेंगे तभी आप दूसरों को सुरक्षित रख पाएंगे अगर आप सुरक्षित नहीं चलते हैं तो सुरक्षित चलने वालों को आप से नुकसान हो सकता है |
हेलमेट जरूर लगाएं सीट बेल्ट लगाएं सड़क पर सुरक्षित चलने के लिए जो नियम बनाए गए हैं उनका पालन करें थाना अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह के साथ बच्चों ने शपथ ली की हम अपने अभिभावकों से हेलमेट पहनकर ही यात्रा करने को कहेंगे और उन्हें हेलमेट लगाने के लिए बाध्य करेंगे। इस मौके पर दरोगा अनिल कुमार, राजेश कुमार शिक्षक केडी सिंह ,आरपी पांडेय मोहन सिंह शैलेंद्र श्रीवास्तव अभिषेक सिंह पीके श्रीवास्तव देवेश सिंह श्रीमती के पाल दिव्या शाही सहित विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाएं मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ