अखिलेश्वर तिवारी
बलरामपुर ।। जनपद बलरामपुर के विधानसभा बलरामपुर सदर क्षेत्र में बलरामपुर जिला मुख्यालय पर मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के वृहद सदस्यता अभियान के तहत तीन स्थानों पर कैंप लगाकर सदर विधायक पलटू राम व जिला अध्यक्ष राकेश सिंह की मौजूदगी में लगभग 300 से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की ।
भाजपा के युवा नेता व फोरम के संयोजक अपूर्व प्रताप सिंह अवी ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी का विशेष सदस्यता अभियान मोबाइल मिस कॉल कर तथा फार्म भरकर चलाया जा रहा है । भाजपा के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता जगह-जगह कैंप के माध्यम से लोगों को भारतीय जनता पार्टी के सदस्य बना रहे हैं । इसी क्रम में आज सदर विधायक पलटू राम तथा जिला अध्यक्ष राकेश सिंह के नेतृत्व में तीन कैंप लगाए गए ।
पहला कैंप जिला मुख्यालय के सिटी पैलेस पर लगाया गया जहां पर एक सौ से अधिक लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की । दूसरा सेखुई कला में आयोजित हुआ । सेखुई कला में लगभग एक सौ लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की ग्रहण की। तीसरा कैंप बलरामपुर चीनी मिल गेट पर आयोजित किया गया । चीनी मिल गेट पर लोगों ने सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और 150 से अधिक लोगों ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया । सदस्यता अभियान के दौरान भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष संदीप वर्मा, नगर अध्यक्ष बृजेंद्र तिवारी, आईटी सेल के अंशुमाली भारतवंशी, शिव प्रताप सिंह, बैरिस्टर सिंह, समीर सिंह, अमन बंसल, ललित मिश्रा, उमेश पासवान, आशू मिश्रा, तथा समप्रीत सिंह सहित तमाम भाजपा कार्यकर्ता व सदस्य मौजूद थे ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ