अमरजीत सिंह
अयोध्या।अयोध्या में श्रीराम जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण में तमाम बाधाएं आ रही हैं।ऐसे में रामभक्तों ने मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त करने हेतु सोमवार को आस्तीकन बाजार में स्थित बाबा आस्तीक की चौखट पर माथा टेका।
श्रीराम दर्शन यात्रा के केन्द्रीय टोली के सदस्य व हैरिंग्टनगंज ब्लॉक के समन्वयक बलराम तिवारी ने बताया कि मंदिर निर्माण की बाधा मुक्ति के लिए अयोध्या जनपद के दक्षिणी छोर पर स्थित श्री आस्तीक मुनि की पूजा अर्चना की गई।इस अवसर पर श्रीराम भक्तों ने कामना किया है कि भव्य राम मंदिर के निर्माण में बाधा उत्पन्न करने वालों को सद्बुद्धि प्राप्त हो।उन्होंने कहा कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जन्मस्थान पर भव्य मंदिर निर्माण से अयोध्या ही नहीं समूचे भारत का गौरव बढ़ेगा और विश्व में सुख-शांति का वातावरण तैयार होगा।
इस मौके पर अजय यादव, सतीराम यादव,सज्जन कुमार पाठक,विकास सिंह,राम प्रकाश पाठक,परशुराम यादव,देवराज यादव,राजकुमार चौरसिया,जेपी शर्मा,राम औतार प्रजापति सहित कई रामभक्त मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ