अमरजीत सिंह
अयोध्या । देश की अखंडता में बाधा बने और विभाजन का बीज बोनेवाला जम्मू-कश्मीर का ‘अनुच्छेद 370’ और ‘35-अ’ हटाने के ऐतिहासिक निर्णय के लिए केंद्र सरकार का अभिनंदन !
कश्मीर के मूलनिवासी लाखों कश्मीरी हिन्दूओ को कश्मीर के धर्मांध और आतंकवादियों के कारण कश्मीर से विस्थापित होना पडा था । दूसरी ओर म्यानमार के घुसपैठिए रोहिंग्या मुसलमानों को गैरकानूनी रूप से कश्मीर में बसाया गया ।
यह अन्याय दूर करने के लिए अब केंद्र सरकार कश्मीरी हिन्दुओ का पुनः सम्मानपूर्वक पुनर्वसन करे तथा घुसपैठिए रोहिंग्या मुसलमानों को तत्काल देश से बाहर खदेडे, इस मांग हेतु हिन्दू जनजागृति समिति की ओर से यहां के जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया । ‘सरकार कश्मीर में उद्ध्वस्त किए गए मंदिरों की पुनर्स्थापना करे तथा गत 70 वर्षाें में जम्मू-कश्मीर विधानसभा द्वारा बनाए गए देशविरोधी कानून निरस्त करे ’ ऐसी भी मांग इस समय की गयी ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ